कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में स्कूली छात्रों को विद्यालय लेकर जा रही मैजिक में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. देखते ही देखते मैजिक धूं-धूंकर जलने लगी. मैजिक में 15 से 20 सवार छात्रों को ड्राइवर ने सकुशल बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहुंचे छात्रों के परिजनों ने ड्राइवर के साथ हाथपाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. आग लगने के कुछ ही देर बाद मैजिक जलकर खाक हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को छिबरामऊ कोतवाली के प्रेमपुर चौकी क्षेत्र स्थित स्कूल की मैजिक करीब 15 से 20 छात्रों को छुट्टी के बाद छोड़ने घर जा रही थी. जैसे ही मैजिक सिंहपुर-माधवपुर नगर के बीच स्थित चौराहा पर पहुंची. इसी दौरान मैजिक में लगे सिलेंडर का पाइप लीकेज होने लगा. इस वजह से शॉर्ट सर्किट से मैजिक में आग लग गई. आग की लपटों के बीच ड्राइवर ने मैजिक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. देखते ही देखते मैजिक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. साथ ही मैजिक के ड्राइवर रिंकू ने आनन-फानन में सभी छात्रों को समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल लिया. थोड़ी ही देर में मैजिक आग के गोला में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आग की लपटों को मैजिक से उठता देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले की जानकारी पर छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. छात्रों के गुस्साए परिजनों ने ड्राइवर के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
स्कूल के छात्र मनीष चौहान ने बताया कि हम सभी लोग मैजिक से घर पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक मैजिक में धुआं निकलने लगा. तभी मैजिक चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी रोककर सभी छात्रों को उतार दिया. छात्र ने बताया कि उस समय गाड़ी में 15 से ज्यादा छात्र थे. उतरते समय कुछ छात्रों के बैग गाड़ी के अंदर ही रह गए. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने दूसरे वाहन से सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat Incident : मां-बेटी की मौत मामले में सियासत जारी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई फिर नजरबंद