ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 2:15 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के मलिकापुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका गर्भवती थी. पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पेट में लात मार दी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतका के पिता ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

विवाहिता की मौत.

यह है पूरा मामला
कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी कमल किशोर शुक्ला की पुत्री रमा (21) की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के मलिकापुर गांव निवासी शिवम तिवारी के साथ 9 जुलाई 2019 को हुई थी. बीते गुरुवार की शाम विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुक्रवार को सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते पहुंची सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति समेत छह लोगों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप
मृतका के पिता कमल किशोर ने बताया कि बेटी रमा की शादी में सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया था. इसके बाद भी पति शिवम तिवारी, ससुर कमलेश तिवारी, सास रेखा तिवारी, जेठ कृष्ण कुमार, जेठानी राखी तिवारी, ननद निधि तिवारी और चाचा सपढ़ू अतिरिक्त दहेज में बाइक, पांच लाख रुपये, सोने की चेन की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया है कि बेटी के साथ मारपीट करते थे. जिससे वह मानसिक और शारीरिक तौर से प्रताड़ित चल रही थी.

मृतका ( फाइल फोटो )
मृतका ( फाइल फोटो ).

यह भी पढ़ेंः-पड़ोसी के घर खुशियों की आतिशबाजी, जला गरीब का आशियाना

मृतका 9 माह की थी गर्भवती
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी रमा 9 माह की गर्भवती थी. बीते गुरुवार की रात पति शिवम ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी के पेट में लात मार दी. जिससे उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. आरोप लगाया है कि गर्भवती होने के बावजूद उसका इलाज नहीं करवा रहे थे.

पति समेत छह लोगों के खिलाफ दी तहरीर
पीड़ित पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति शिवम तिवारी, ससुर कमलेश तिवारी, सास रेखा तिवारी, जेठ कृष्ण कुमार, जेठानी राखी तिवारी, ननद निधि तिवारी व चाचा सपढ़ू पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के मलिकापुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका गर्भवती थी. पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पेट में लात मार दी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतका के पिता ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

विवाहिता की मौत.

यह है पूरा मामला
कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी कमल किशोर शुक्ला की पुत्री रमा (21) की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के मलिकापुर गांव निवासी शिवम तिवारी के साथ 9 जुलाई 2019 को हुई थी. बीते गुरुवार की शाम विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुक्रवार को सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते पहुंची सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति समेत छह लोगों पर लगाया दहेज मांगने का आरोप
मृतका के पिता कमल किशोर ने बताया कि बेटी रमा की शादी में सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया था. इसके बाद भी पति शिवम तिवारी, ससुर कमलेश तिवारी, सास रेखा तिवारी, जेठ कृष्ण कुमार, जेठानी राखी तिवारी, ननद निधि तिवारी और चाचा सपढ़ू अतिरिक्त दहेज में बाइक, पांच लाख रुपये, सोने की चेन की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया है कि बेटी के साथ मारपीट करते थे. जिससे वह मानसिक और शारीरिक तौर से प्रताड़ित चल रही थी.

मृतका ( फाइल फोटो )
मृतका ( फाइल फोटो ).

यह भी पढ़ेंः-पड़ोसी के घर खुशियों की आतिशबाजी, जला गरीब का आशियाना

मृतका 9 माह की थी गर्भवती
मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी रमा 9 माह की गर्भवती थी. बीते गुरुवार की रात पति शिवम ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी के पेट में लात मार दी. जिससे उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई. आरोप लगाया है कि गर्भवती होने के बावजूद उसका इलाज नहीं करवा रहे थे.

पति समेत छह लोगों के खिलाफ दी तहरीर
पीड़ित पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति शिवम तिवारी, ससुर कमलेश तिवारी, सास रेखा तिवारी, जेठ कृष्ण कुमार, जेठानी राखी तिवारी, ननद निधि तिवारी व चाचा सपढ़ू पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.