कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नदसिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सदर समेत थाना प्रभारी गुरसहायगंज मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने पति व ससुर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश तिवारी उर्फ छुन्ना की 25 वर्षीय पुत्री राखी की शादी करीब पांच साल पहले गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नदसिया गांव निवासी अनुराग मिश्रा के साथ हुई थी. रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में राखी का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को नीचे उतारने के बाद विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पिता ने पति-ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मृतका राखी के पिता ओम प्रकाश ने पति अनुराग व ससुर कृष्ण बिहारी पर हत्या का आरोप लगाया. पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.