कन्नौज: जिले के पीएनबी बैंक के अंदर एक युवक ने पत्नी और बच्चे समेत आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि बैंक से लोन का पैसा न मिलने पर युवक ने यह कदम उठाया. वहीं मामले को बढ़ता देख कर्मचारियों ने पुलिस सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दंपति को हिरासत में लिया और उन्हें कोतवाली ले गई.
युवक की गांव में ही एक पूजा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है. युवक ने एक और नई फॉर्म सोम इंटरप्राइजेज खोलने के लिए पीएनबी बैंक शाखा से दस लाख रुपये लोन के लिए बैंक में आवेदन किया था. इस पर बैंक करीब 6 माह से लोन पास करने को लेकर युवक को आश्वासन दे रही थी.
इसी बीच युवक ने मुरादाबाद से सोलर पैनल मंगवाने के लिए ऑर्डर बुक किया. ऑर्डर मिलते ही कंपनी ने सोलर पैनल को लोड कर भेजे जाने की बात युवक से कही. युवक का आरोप है कि गुरुवार को लोन के लिए पीएनबी बैंक पहुंचा तो वहां पर कर्मचारियों के द्वारा लोन देने से मना कर दिया गया. इससे खफा युवक ने पहले बैंक में हंगामा किया. उसके बाद पत्नी और बच्चे के साथ ब्रांच में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज: ईशन नदी पर बने पुल के नीचे मिला महिला का शव
पीड़ित युवक ने बताया कि सोलर पैनल ट्रक में लोड होने की वजह से 3000 प्रतिदिन चालान हो रहा है. 3 दिन से ट्रक लोड खड़ा हुआ है, वहीं कंपनी को 3 लाख का भुगतान तत्काल करना है, लेकिन बैंक उसका लोन पास नहीं कर रहा है.