कन्नौज: जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जीटी रोड को जाम कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की है. टड़हा गांव के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह सुबह घर से निकले थे. वह जीटी रोड पार कर रहे थे, इसी दौरान उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर परिजनों ने गुस्से में आकर रोड जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम लगने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, जिससे आवाजाही आसान हो सकी.
मृतक खेत पर काम करने के लिए अकेले जा रहा था. इस दौरान उनका किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
-योगेन्द्र शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी
इसे भी पढ़ें- यूपी से गए 40 उमरा यात्री सऊदी अरब में फंसे, भारत सरकार से की मदद की अपील