कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के एनएच 91 स्थित करमुल्लापुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. परिजनों के शांत होने के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के डूंगरपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र (55) गुरुवार को हसनपुर गांव में दामाद गुड्डू के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. देर रात शादी समारोह से वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एनएच-91 स्थित करमुल्लापुर गांव के सामने पहुंचे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इससे सुरेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें-बिजनौर में सड़क हादसा, 2 की मौत 3 घायल
कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम
आक्रोशित परिजनों ने शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस व परिजनों में नोकझोंक भी हुई. काफी समझाने के बाद परिजन शव हटाने को राजी हुए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के जाम खुलवाकर यातायात शुरू कराया.