कन्नौज: करीब तीन साल से प्रेमिका के साथ कानपुर के बर्रा आठ में रह रहे युवक की बीते रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोमवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद प्रेमिका शव लेकर प्रेमी के घर पहुंची. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के भाई ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया. काफी समझाने के बाद भी जब परिजन शव को लेने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने देर शाम प्रेमिका की मौजूदगी में शव को गंगा के किनारे दफन करवा दिया.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के अंर्तगत उदैतापुर गांव निवासी शिव दत्त दुबे (22) पुत्र राम भजन का पड़ोसी गांव नारायणपुरवा की रहने वाली चार बच्चों की मां के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब तीन साल पहले शिव दत्त विवाहिता को अपने साथ भगा ले गया था. प्रेमी के साथ जाते समय महिला अपने सबसे छोटे बेटे को साथ ले गई थी, जिसके बाद से करीब तीन साल से प्रेमी-प्रेमिका कानपुर जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र के बर्रा-8 में किराये के एक मकान में रह रहे थे. बीते रविवार की रात शिव दत्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव प्रेमिका को सौंप दिया. सोमवार को प्रेमिका प्रेमी का शव लेकर उसके पैतृक गांव पहुंची.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
प्रेमिका-प्रेमी का शव लेकर जैसे ही उसके घर पहुंची. परिजन शव को देखते ही आग बबूला हो गए. परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए. चौकी प्रभारी ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.
मृतक के भाई शिवदार ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है. साथ ही परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया. बाद में पुलिस ने प्रेमिका की मौजूदगी में शव को गंगा घाट किनारे दफन करवा दिया गया. वहीं प्रेमिका का कहना कि शिव दत्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- क्या कांग्रेस की चुनावी नैया को पार लगाएंगे सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष ?