कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्ला गांव में अधिवक्ता की जमीन पर जबरन कब्जे के मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने छिबरामऊ तहसील में जमकर हंगामा काटा. अधिवक्ताओं ने तहसील में अधिकारियों के दफ्तरों के गेट बंद कर दिए. हंगामा करने से रोकने पर अधिवक्ताओं और सीओ छिबरामऊ के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वकीलों को शांत कराया. फिलहाल तहसील परिसर में पीएसी तैनात कर दी गई है. वकीलों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी संजय शाक्य की कुछ जमीन पड़ी है. आरोप है कि जिले के एक उद्योगपति ने गलत ढंग से उसका बैनामा करवाकर जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने डीएम से लेकर अन्य अधिकारियों से की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्य को रूकवा दिया.पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस के जाते ही दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो गया.
सीओ से हुई नोंकझोंक
इस मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित अधिवक्ता की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता छिबरामऊ तहसील पहुंचे. इस दौरान वकीलों ने पुलिस और अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वकीलों द्वारा हंगामा काटने की सूचना मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है वकीलों ने तहसील में अधिकारियों के दफ्तरों के गेट बंद करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने उनको रोका. इससे नाराज होकर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान वकीलों व सीओ छिबरामऊ के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. न्याय न मिलने पर पीड़ित अधिवक्ता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. फिलहाल तहसील में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है.