ETV Bharat / state

तालाब पर कब्जा कर खेती कर रहे भूमाफिया से 30 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त

author img

By

Published : May 5, 2022, 10:35 PM IST

कन्नौज के जलालाबाद ब्लॉक के नदसिया गांव में तालाब की करीब 30 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. भू-माफियाओं ने तालाब में मिट्टी भरकर खेती करनी शुरू कर दी थी.

ETV BHARAT
जमीन कराई कब्जा मुक्त

कन्नौज : जिले में भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जलालाबाद ब्लॉक के नदसिया गांव में प्रशासन ने अभियान चलाकर तालाब की करीब 30 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. भू-माफियाओं ने तालाब में मिट्टी भरकर खेती करनी शुरू कर दी थी. जिला प्रशासन ने अमृत सरोवर बनाने के लिए जमीन कब्जा मुक्त कराया है. प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, जलालाबाद ब्लॉक के नदसिया गांव में करीब 135 बीघा जमीन पर पकरा तालाब बना हुआ था. करीब आधा दर्जन भूमाफिया ने धीरे-धीरे कर तालाब को मिट्टी से भरकर समतल जमीन में तब्दील कर दिया. जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर भूमाफिया के हौसले बुलंद हो गए और तालाब की जमीन पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी. तालाब की भूमि पर कब्जे की भनक लगने के बाद प्रशासन हरकत में आया. इसी के चलते गुरुवार को चार लेखपाल, कानूनगो, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने जेसीबी की मदद से भूमि को खुदवाकर कब्जा मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें- बिना FIR किसी भी व्यक्ति को थाने बुलाने पर रोक: HC

बताया जाता है कि प्रशासन ने अमृत सरोवर के लिए भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है. जिला प्रशासन की भूमाफिया पर लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर मार्केट का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था. प्रशासन ने अवैध मार्केट को जेसीबी से ढाहकर जमीन कब्जा मुक्त कराई थी. साथ ही 10 बीघा जमीन भी सपा नेता से कब्जा मुक्त कराई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : जिले में भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. जलालाबाद ब्लॉक के नदसिया गांव में प्रशासन ने अभियान चलाकर तालाब की करीब 30 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है. भू-माफियाओं ने तालाब में मिट्टी भरकर खेती करनी शुरू कर दी थी. जिला प्रशासन ने अमृत सरोवर बनाने के लिए जमीन कब्जा मुक्त कराया है. प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, जलालाबाद ब्लॉक के नदसिया गांव में करीब 135 बीघा जमीन पर पकरा तालाब बना हुआ था. करीब आधा दर्जन भूमाफिया ने धीरे-धीरे कर तालाब को मिट्टी से भरकर समतल जमीन में तब्दील कर दिया. जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर भूमाफिया के हौसले बुलंद हो गए और तालाब की जमीन पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी. तालाब की भूमि पर कब्जे की भनक लगने के बाद प्रशासन हरकत में आया. इसी के चलते गुरुवार को चार लेखपाल, कानूनगो, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने जेसीबी की मदद से भूमि को खुदवाकर कब्जा मुक्त कराया.

यह भी पढ़ें- बिना FIR किसी भी व्यक्ति को थाने बुलाने पर रोक: HC

बताया जाता है कि प्रशासन ने अमृत सरोवर के लिए भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है. जिला प्रशासन की भूमाफिया पर लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही में सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर मार्केट का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था. प्रशासन ने अवैध मार्केट को जेसीबी से ढाहकर जमीन कब्जा मुक्त कराई थी. साथ ही 10 बीघा जमीन भी सपा नेता से कब्जा मुक्त कराई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.