कन्नौज : जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के हर्रईपुर बस स्टाप के पास अचेत अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने शिनाक्त के बाद उसके परिजनो को सूचना दी. घटना की जानकारी होते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल लेकर गए. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति का नाम ओमप्रकाश है. वह सरकारी राशन की दुकान चलाता था. कोटेदार सोमवार को राशन खरीदने के लिए बैंक में चालान फार्म जमा करने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा.
मृतक के परिजनों ने बताया, कि वह ठठिया थाना क्षेत्र के मवइया गांव का रहने वाला था. बीते सोमवार को वह तिर्वा कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक की शाखा में राशन के लिए चालान फार्म जमा करने गया था. बैंक में काम निपटाने के बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा.
परिजन ओमप्रकाश की खोजबीन में लगे थे, इसी बीच मंगलवार को हर्रईपुर गांव के पास ओमप्रकाश अचेत अवस्था में पड़ा मिला. घटना के बाद मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है. इस संबंध में ठठिया थाना प्रभारी प्रयाग नारायण ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
इसे पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेसः प्रियंका गांधी