ETV Bharat / state

किशोर ने खुद को कमरे में बंदकर गोली मारकर की आत्महत्या - किशोर ने खुद को मारी गोली

बगिया फजल इमाम मोहल्ला में मंगलवार रात एक किशोर ने खुद को कमरे में बंदकर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र
सदर कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 9:46 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमाम मोहल्ला में मंगलवार रात एक किशोर ने खुद को कमरे में बंदकर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ेः कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार महीने बाद आठ लोगों पर हत्या का FIR किया दर्ज

जानकारी के अनुसार बगिया फजल इमाम मोहल्ला निवासी मौदू के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु ने मंगलवार रात संदिग्ध हालातों में खुद को कमरे में बंद कर लिया. इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते, किशोर ने बंद कमरे में खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास पहुंच गए.

दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने धक्का मारकर इसे खोला. दरवाजा खुलते ही किशोर का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा देख उनके होश उड़ गए. परिजनों की चीख सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे . घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे व कला चौकी प्रभीरी आनंद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजन भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. सीओ सदर ने बताया कि मौके से एक तमंचा मिला है. पुलिस ने तमंचा को कब्जे में ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमाम मोहल्ला में मंगलवार रात एक किशोर ने खुद को कमरे में बंदकर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ेः कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार महीने बाद आठ लोगों पर हत्या का FIR किया दर्ज

जानकारी के अनुसार बगिया फजल इमाम मोहल्ला निवासी मौदू के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु ने मंगलवार रात संदिग्ध हालातों में खुद को कमरे में बंद कर लिया. इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते, किशोर ने बंद कमरे में खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास पहुंच गए.

दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने धक्का मारकर इसे खोला. दरवाजा खुलते ही किशोर का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा देख उनके होश उड़ गए. परिजनों की चीख सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे . घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे व कला चौकी प्रभीरी आनंद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजन भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. सीओ सदर ने बताया कि मौके से एक तमंचा मिला है. पुलिस ने तमंचा को कब्जे में ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.