कन्नौज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए सपा की ओर से 116 दिन की विधानसभा समीक्षा बैठक की शुरूआत की गई है. जिसमें 75 जिलों समेत सभी 403 विधानसभा में बूथ लेवल पर बैठक कर जीत के गुरूमंत्र दिए जाएंगे.
बैठक की जिम्मेदारी सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा को सौंपी गई है. इसी कड़ी में शनिवार को किरनमय नंदा इत्रनगरी कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बूथों का निरीक्षण कर बूथ प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. पार्टी कार्यालय में उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा- भाजपा ने समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए कामों को बीजेपी ने अपना बताकर उद्घाटन कर दिया. अब जनता ने मन बना लिया है कि 2022 चुनाव में भाजपा को हटाकर सपा की सरकार बनाएंगे. भाजपा ठोको नीति पर चल रही है. इस बार जनता भी भाजपा को ठोको नीति से भगाएगी.
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने बूथ लेवल की समीक्षा बैठक करने के लिए कन्नौज पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथ प्रभारियों को बूथ मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद उन्होंने सपा के पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- कन्नौज डॉ. राम मनोहर लोहिया, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है. जब अखिलेश यादव यहां से निर्वाचित होकर गए थे तो इतना विकास कार्य हुए थे. उसके बाद उतना विकास कार्य किसी के कार्यकाल में नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा- 2012 से 2017 तक सपा के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य हुआ है, आजादी के बाद से कोई भी सराकर ने एक प्रदेश के लिए नहीं किया, जो अखिलेश सरकार ने किया. 2017 में भाजपा ने जनता को धोखा देकर जुमलाबाजी सरकार बना ली. भाजपा ने आके सब विकास को चौपट कर दिया. भाजपा ने समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को अपना बताकर उद्घाटन कर दिया. भाजपा हिन्दू-मुस्लिम करके चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.
किरनमय नंदा ने कहा- लखीमपुर में किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी. आज बीजेपी से हर वर्ग परेशान है. बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर हमला बोलते हुए कहा- खुद मुख्यमंत्री बोलते हैं, ठोक दो तो पुलिस ठोक देती है. बीजेपी ठोको नीति पर चल रही है. 2022 में जनता भी बीजेपी को ठोको नीति से भगाएगी. 2022 चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ होगा और सपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उनका कहना था कि भाजपा अपनी हार से बौखला गयी है, तभी गृहमंत्री बूथ प्रभारियों से संवाद करेंगे.
गठबंधन को लेकर किरनमय नंदा ने कहा कि प्रसपा और बाकी सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने ओवैसी के गठबंधन पर साफ इंकार किया, और कहा कि वो भाजपा की बी टीम है. कंगना रनोत द्वारा 2014 में असली आजादी मिलने वाले बयान पर बोलते हुए कहा- ऐसे लोगों को भाजपा पद्मश्री देना चाहती है. बीजेपी ने पद्म श्री की गरिमा को खत्म कर दिया है. 2014 में कॉरपोरेट को आजादी मिली है. जिन्ना के मामले पर बोलते हुए कहा कि जिन्ना अब चला गया है. लाल कृष्ण अडवाणी ने जिन्ना के लिए किताब लिखी थी. किताब में जिन्ना की खूब प्रसंशा की थी. अडवाणी से पूछो कि जिन्ना का कितना महत्व था.