ETV Bharat / state

कन्नौज से जम्मू-कश्मीर के युवकों का जत्था हुआ रवाना - kashmiri youths staying in kannauj sent back to jammu and kashmir

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पिछले कई दिनों से रह रहें जम्मू-कश्मीर के युवकों को मामूली जांच के बाद आज रवाना कर दिया गया.

kannauj news
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:14 PM IST

कन्नौज: कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरा मोहल्ले में पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के कुछ युवक रह रहे थे. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दो दिन पहले हुई, जिसके बाद मामूली जांच कर इन युवकों को जम्मू-कश्मीर रवाना कर दिया गया. जिला प्रशासन का दावा है कि यह युवक मजदूर हैं और यहां की एक कम्पनी में प्रोडक्ट बेचने का काम करते थे.

जांच के नाम पर खानापूर्ति

जब जम्मू-कश्मीर के यह युवक कन्नौज में रह रहे थे, तो किसी को इनके बारे में भनक तक नहीं लगी. वहीं, जब मामला सामने आया तो जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. जब ये युवक क्षेत्र में रह रहे थे, तब खूफिया विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं लग सकी. जांचकर्ताओं ने बताया कि इन युवकों के नाम, पता और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा कर ली गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर उनका वेरीफिकेशन कराया जाएगा.

उधर, डीएस राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवकों ने मुरादाबाद से जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेन में रिजर्वेशन करा लिया था. यह ट्रेन 20 मई को मुरादाबाद से उन्हें मिलेगी, जिससे उन लोगों को फिलहाल जाने दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी.

कन्नौज: कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरा मोहल्ले में पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के कुछ युवक रह रहे थे. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दो दिन पहले हुई, जिसके बाद मामूली जांच कर इन युवकों को जम्मू-कश्मीर रवाना कर दिया गया. जिला प्रशासन का दावा है कि यह युवक मजदूर हैं और यहां की एक कम्पनी में प्रोडक्ट बेचने का काम करते थे.

जांच के नाम पर खानापूर्ति

जब जम्मू-कश्मीर के यह युवक कन्नौज में रह रहे थे, तो किसी को इनके बारे में भनक तक नहीं लगी. वहीं, जब मामला सामने आया तो जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. जब ये युवक क्षेत्र में रह रहे थे, तब खूफिया विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं लग सकी. जांचकर्ताओं ने बताया कि इन युवकों के नाम, पता और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा कर ली गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर उनका वेरीफिकेशन कराया जाएगा.

उधर, डीएस राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवकों ने मुरादाबाद से जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेन में रिजर्वेशन करा लिया था. यह ट्रेन 20 मई को मुरादाबाद से उन्हें मिलेगी, जिससे उन लोगों को फिलहाल जाने दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.