ETV Bharat / state

कन्नौज : अब तक लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 270 लोगों पर FIR दर्ज - कन्नौज में लॉकडाउन का उल्लंघन

कोरोना महामारी को लेकर देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान यूपी के कन्नौज जिले में लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने अभी तक 270 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

kannauj news
लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 1:17 AM IST

कन्नौज: जिले में आज पुलिस ने लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. इसी के साथ कन्नौज में अब तक कुल 270 लोगों के खिलाफ 48 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. साथ ही पुलिस ने 39 वाहन सीज किए हैं और 56 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

आज कन्नौज के डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं हेतु बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. कोई भी व्यक्ति यदि बिना मास्क लगाए सड़क पर पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लाॅकडाउन के महत्व को समझते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनता अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहे.

साथ ही डीएम ने बताया कि बाहरी जिलों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वांरटाइन में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कालेज मकरन्द नगर में ही रखा जायेगा. ऐसे लोगों को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कोविड-19 से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्थाओं की भी जांच की जाए ताकि लोगों के इलाज में कोई कमी ना होने पाए.

बता दें कि लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से लेकर जनपद स्तर पर 57, तहसील कन्नौज में 12, तिर्वा में 4 और छिबरामऊ में 47 शिकायतें मिली हैं. जिले के सभी कंट्रोल रूम में अब तक कुल 6870 शिकायतें आ चुकी हैं, जिनसे संबंधित कार्रवाई की जा रही है.

कन्नौज: जिले में आज पुलिस ने लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. इसी के साथ कन्नौज में अब तक कुल 270 लोगों के खिलाफ 48 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. साथ ही पुलिस ने 39 वाहन सीज किए हैं और 56 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

आज कन्नौज के डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं हेतु बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है. कोई भी व्यक्ति यदि बिना मास्क लगाए सड़क पर पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. लाॅकडाउन के महत्व को समझते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनता अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहे.

साथ ही डीएम ने बताया कि बाहरी जिलों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वांरटाइन में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कालेज मकरन्द नगर में ही रखा जायेगा. ऐसे लोगों को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कोविड-19 से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कालेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्थाओं की भी जांच की जाए ताकि लोगों के इलाज में कोई कमी ना होने पाए.

बता दें कि लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से लेकर जनपद स्तर पर 57, तहसील कन्नौज में 12, तिर्वा में 4 और छिबरामऊ में 47 शिकायतें मिली हैं. जिले के सभी कंट्रोल रूम में अब तक कुल 6870 शिकायतें आ चुकी हैं, जिनसे संबंधित कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.