कन्नौज: एक बार फिर सदर कोतवाली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के भगत गाड़ा गांव में दबंगों की पिटाई से घायल दंपत्ति को उसकी बेटियों के सामने धक्का देकर कोतवाली से बाहर कर दिया. पीड़ित दबंगों की शिकायत करने कोतवाली पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने फरियाद सुनने की बजाय पीड़ित को धक्का देकर पहले मेडिकल कराने की बात कहकर कोतवाली से भगा दिया. जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद में दबंगों ने दपंति को पीटा था. फिलहाल मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, बीते गुरुवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के भगत गाड़ा निवासी आशाराम का जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही रामकुमार पुत्र गोवर्धन, अजीत, रामनारायण और नन्हें के साथ विवाद हो गया. विरोध करने पर दबंगों ने आशाराम को लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया. वहीं बचाने आई पत्नी ललिता और बेटी अंशु व कविता की भी दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित अपनी पत्नी और पुत्रियों के साथ घायल अवस्था में फरियाद लेकर सदर कोतवाली पहुंचा. यहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत सुनने की बजाय कोतवाली परिसर से धक्के देकर यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि मेडिकल करवा कर आओ, फिर शिकायत सुनेंगे. पुलिस के इस रवैये से फरियादी दम्पति परेशान हैं और न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं. वहीं फरियादी संग कोतवाली में हुई इस घटना को लेकर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं.
भाई की खेती लिखवा रहे थे दबंग
पीड़ित ने बताया कि दबंग उसके भाई की जमीन लिखवा रहे थे, जिस पर उसने आपत्ति लगाई थी. इसके चलते दबंगों ने घर पर चढ़ाई कर मारपीट की और बेटियों के साथ अभद्रता की. साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है.