कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव में 3 दिन पहले घर से निकले युवक का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दो युवती समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं युवक की बाइक बीते शनिवार की रात अनंतपुर गांव के निकट बनी पुलिया के पास पुलिस को पड़ी मिली. बाइक मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को युवक की कॉल डिटेल से आखिरी लोकेशन कलसान गांव की मिली है. साथ ही युवक की कॉल डिटेल से अन्य चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. युवक फोन पर 5-6 लड़कियों से घंटों बाते करता था. स्वाट, सर्विलांस की टीम युवक की तलाश में जुटी है.
ये है मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव निवासी बाइक एजेंसी मालिक सतेंद्र कुमार 19 वर्षीय पुत्र आकाश बीते शुक्रवार को घर से एजेंसी के लिए निकला था. एजेंसी जाते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने अपरहण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवक की खोज के लिए सीओ तिर्वा दीपक दुबे के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस टीम को लगाया गया था. शनिवार की देर रात पुलिस टीम को सर्च अभियान के दौरान युवक की बाइक अनंतपुर गांव के निकट बनी पुलिया के पास पड़ी मिली. बाइक मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. 3 दिन बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस सीटीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने मारपीट की सूचना देने वाली युवती समेत 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
कॉल डिटेल से युवक की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि युवक की तलाश में टीम जुटी है. फिलहाल युवक की बाइक पुलिस को पड़ी मिली है. कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस टीम युवक की कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच पड़ताल में जुटी है. युवक के गायब होने के बाद युवक की आखिरी लोकेशन कलसान गांव की मिली है. शुक्रवार की दोपहर बाद युवक का फोन स्विच ऑफ हो गया था. साथ ही कॉल डिटेल से पता चला है कि युवक 5-6 से लड़कियों से बातचीत करता था. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है.
इसे भी पढे़ं- सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी