ETV Bharat / state

कन्नौज: होली के हुड़दंग पर रहेगी पुलिस की नजर, अशांति फैलाने वाले जाएंगे जेल - Police patrolling

यूपी में कन्नौज में होली के त्योहार पर कोई हिंसक घटना घटित न हो इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं होली के दिन हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे भेजेगी.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कन्नौज.
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 8:49 AM IST

कन्नौज: होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस का मकसद है जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. पुलिस कुछ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पैनी नजर बनाए रखेगी. होली के हुड़दंग के बीच अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

एसपी ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की.

शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील

पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. पीस कमेटी के सदस्यों से हुड़दंगियों के बारे में सूचना देने का भी आग्रह किया गया है. सीएए और एनआरसी के विरोध को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: होली के मौके पर गायक आशीष पाठक ने गाया फाग

होलिका दहन स्थलों पर होगी पुलिस पेट्रोलिंग

होलिका दहन स्थलों पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम की पैनी नजर होगी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि होली के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखें. किसी महिला या ऐसे व्यक्ति को रंग न लगाएं जो नहीं चाहता कि उसके ऊपर रंग डाला जाए.

होलिका दहन वाले स्थान चिन्हित किए गए हैं. होलिका दहन स्थल पर होमगार्ड, ग्राम चौकीदार या फिर हमारे वॉलिंटियर्स रहेंगे. समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है. पूरी सतर्कता रहेगी.

-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

कन्नौज: होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस का मकसद है जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे. पुलिस कुछ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पैनी नजर बनाए रखेगी. होली के हुड़दंग के बीच अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

एसपी ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की.

शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील

पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. पीस कमेटी के सदस्यों से हुड़दंगियों के बारे में सूचना देने का भी आग्रह किया गया है. सीएए और एनआरसी के विरोध को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: होली के मौके पर गायक आशीष पाठक ने गाया फाग

होलिका दहन स्थलों पर होगी पुलिस पेट्रोलिंग

होलिका दहन स्थलों पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम की पैनी नजर होगी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि होली के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखें. किसी महिला या ऐसे व्यक्ति को रंग न लगाएं जो नहीं चाहता कि उसके ऊपर रंग डाला जाए.

होलिका दहन वाले स्थान चिन्हित किए गए हैं. होलिका दहन स्थल पर होमगार्ड, ग्राम चौकीदार या फिर हमारे वॉलिंटियर्स रहेंगे. समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है. पूरी सतर्कता रहेगी.

-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.