कन्नौज: आरोग्य सेतु ऐप लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए और उन्हें वायरस से जुड़ी जानकारी देने के लिए लॉंच किया गया है. इस ऐप के जरिए आपको यह पता चलेगा कि आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं या नहीं.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव और खुद मूल्यांकन करने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप बनाया है. यह मोबाइल ऐप ब्लूटुथ, लोकेशन और मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है.
यह मोबाइल ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस ऐप के माध्यम से पूर्व निर्धारित प्रश्नों का स्वयं मूल्यांकन भी किया जा सकता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस मोबाइल ऐप का प्रयोग औद्योगिक संगठन, शैक्षिक संस्थान के प्रबंधन, नगरीय निकाय, और ग्राम पंचायतों के साथ ही साथ अन्य सामाजिक संगठन भी इस ऐप का इस्तेमाल करें.