कन्नौजः कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू, वायरल फीवर, मलेरिया जैसे रोगों की दस्तक स्वास्थ्य विभाग की हालत खराब कर रही है. वहीं जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं. डॉक्टरों की कमी के चलते जिला अस्पताल का खस्ताहाल है. ऐसे में पर्याप्त डॉक्टर न होने की वजह से मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिला अस्पताल में 33 पदों के सापेक्ष केवल 17 डॉक्टर ही मौजूद हैं. जबकि 16 पद रिक्त पड़े हैं.
जिला अस्पताल कई सालों से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. पर्याप्त डॉक्टर न होने की वजह से गंभीर मरीजों को कानपुर या फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है.
दरअसल कन्नौज के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए जिला अस्पताल का निर्माण कराया गया था. लेकिन ये अस्पताल डॉक्टरों की कमी के चलते खस्ताहाल है. ऐसे में मरीजों को बेहतर इलाज कैसे मिल सकेगा. जिला अस्पताल में शासन से 33 डॉक्टरों के पदों की मंजूरी दी गई है. लेकिन वर्तमान समय में जिला अस्पताल में केवल 17 डॉक्टर काम कर रहे हैं. जबकि 16 कई सालों से रिक्त पड़े है. डॉक्टर न होने की वजह से गंभीर मरीजों को कानपुर, लखनऊ या अन्य जनपदों में इलाज कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है. हद तो तब हो गई कि जो डॉक्टर जिला अस्पताल में कार्यरत हैं, वो भी समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं. जिससे मरीजों को घंटों केबिन के बाहर डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है. जिला अस्पताल में सीएमएस बदले. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी डॉक्टरों की कमी दूर नहीं हो सकी. जिला अस्पताल में डॉक्टरों कमी एक या दो साल से नहीं कई सालों से है.
इसे भी पढ़ें- सपा, बसपा और कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं केवल ट्रस्ट हैं जहां वंशवाद ही आधार: स्वतंत्र देव सिंह
सीएमएस डॉक्टर शक्ति बसु ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. 33 पदों के सापेक्ष में केवल 17 डॉक्टर काम कर रहे हैं. जिसमें तीन डॉक्टर अटैच हैं. सीएमओ से और डॉक्टरों की मांग की गई है. अभी दो संविदा चिकित्सकों की संसुति मिली है. उनको प्रशिक्षित कराकर काम लिया जा रहा है. बताया कि जिला अस्पताल में एक सर्जन, गाइनोकोलॉजिस्ट की जरूरत है. फीजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट का पद है. लेकिन कोई तैनाती नहीं है. उसके लिए शासन से मांग की जा रही है.