कन्नौजः एमएसएमई (MSME) के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Navneet Sehgal) बुधवार को इत्रनगरी पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में इत्र कारोबारियों के साथ इत्र पार्क के कनेक्टविटी को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने ठठिया में बन रहे परफ्यूम पार्क निर्माण के कार्यों में आ रही रुकावटों तथा इत्र कारोबार में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से पार्क का पहला फेज शुरू कर दिया जाएगा. इस परफ्यूम पार्क के माध्यम उद्योग व उद्यमियों के अलावा पर्टयन को भी जोड़ा जाएगा.
कारोबारियों ने गिनाईं समस्याएंः अपर मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) से जुड़े इत्र कारोबारियों के साथ बैठकर कारोबार को बढ़ावा देने तथा उसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर चर्चा की. इस दौरान इत्र कारोबारियों ने गैस पाइप लाइन की मांग की. करोबारियों ने कहा कि इत्र बनाने में लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन वर्तमान में लड़की पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. जिससे डेग लगाने में दिक्कत आ रही है. इत्र कारोबारी प्रदीप कपूर ने चंदन का तेल बनाने में कस्टम व फारेस्ट डिपार्टमेंट से आने वाली समस्या को भी सामने रखा.
इत्र कारोबार को ढाई हजार करोड़ करने का लक्ष्यः इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इत्र कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. ढाई सौ करोड़ के व्यापार को ढाई हजार करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 57 एकड़ में परफ्यूम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इस फेज वन में करीब 75 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. 15 नवम्बर से पार्क का फेज वन शुरू कर दिया जाएगा. इस पार्क को थीम पार्क की तरह तैयार किया जाएगा. इससे उद्योग व उद्यमियों के अलावा पर्टयन को भी जोड़ा जाएगा. इसके बाद इत्र को बढ़ावा देने के लिए इत्र महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा. अपर सचिव ने बताया कि परफ्यूम की विदेशों में ब्राडिंग करने के लिए सरकार आने-जाने का खर्चा और सैंपल भेजने के लिए कोरियर का खर्चा मुहैया करा रही है. जिससे कन्नौज के इत्र की पहचान पूरे विश्व पटल पर हो सके.
इत्र उत्पादन को बेहतर बनाने पर चर्चाः बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक जनपद एक उत्पाद (one district one product) के तहत इत्र कारोबारियों के साथ एक बैठक की गई . जिसमें इत्र के उत्पादन को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसके बारे में चर्चा की गई. इत्र पार्क के पहले फेज को 15 नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्यात नीति के तहत अगर विदेश में इत्र की ब्राडिंग करना चाहते हैं, तो उसका खर्चा सरकार उठाएगी. अगर सैंपल भेजना चाहते हैं, तो कोरियर का खर्चा भी सरकार उठाएगी. बैठक खत्म होने के बाद अपर मुख्य सचिव ने ठठिया में बन रहे परफ्यूम पार्क का निरीक्षण कर स्थिति पूरा जायजा लिया.
दिसंबर में अंर्तराष्ट्रीय इत्र मेला का आयोजनः अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इत्र को बढ़ावा देने के लिए दिसंबर माह में इंटरनेशनल इत्र फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें फ्रांस समेत अन्य देशों से इत्र एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस इत्र मेले का आयोजन सीआईआई (CII) के कोआर्डिनेटर आलोक शुक्ला की देखरेख में आयोजित किया जाएगा.
इत्र कारोबारी सम्मानितः अपर मुख्य सचिव ने बैठक के बाद सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) ने इत्र कारोबारी प्रांजल कपूर व एफएफडीसी (FFDC) के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के पीएम को जो इत्र भेंट किया था. वह इत्र कारोबारी प्रांजल कपूर ने एफएफडीसी के साथ मिलकर तैयार किया था.