कन्नौज : जिले में गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की. अपराध समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. बैठक के दौरान जनपद के कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
लूट व डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए लगाए जाएंगे CCTV
गुरुवार को कन्नौज जिले में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह अपराध समीक्षा बैठक करने पहुंचे. बैठक के बाद प्रेस कांन्फ्रेंस में अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बैंक लूट व डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने पुलिस कर्मियों को अच्छा आचरण बरतने की बात कही.
महिला उत्पीड़न, स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए होगी प्राथमिकता
अपर पुलिस महानिदेशक ने बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों को विभिन्न दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने घटनाओं को रोकने के लिए CCTV के अलावा बैंकों का निरीक्षण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बैंक कर्मियों से निरंतर संवाद स्थापित करने की नसीहत दी. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि परिपेक्ष में महिला उत्पीड़न, स्नैचिंग, लूट जैसी वारदातों को न होने देने की प्राथमिकता तय करें.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने रोड किया जाम