कन्नौज: विश्व एड्स दिवस हर वर्ष एक दिसंबर को मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस साल 2019 में वर्ल्ड एड्स-डे की थीम 'अपनी स्थिति जानें' पर थी. जिसका मतलब यह है कि हर इंसान को अपने एचआईवी स्टेज की जानकारी होनी चाहिए. कार्यक्रम में छात्राओं को एड्स और एचआईवी के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को एड्स के कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने की बात कही गई.
- हर वर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसको लेकर कन्नौज में कार्यक्रम किया गया.
- जिले के गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में क्षय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयजय राम अपनी टीम के साथ पहुंचे.
- यहां पहुंचकर उन्होंने छात्राओं को एड्स और एचआईवी के वायरस से संबंधित जानकारी दी.
- इस समस्या की जानकारी और बचाव के उपाय गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में बताए गए.
- विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना है.
- इसका मतलब यह है कि हर इंसान को अपने एचआईवी स्टेज की जानकारी होनी चाहिए.
एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. इस समस्या की जानकारी और बचाव के उपाय बताते हुए कन्नौज के कनपटियापुर स्थित गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
यह एड्स जागरूकता कार्यक्रम विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रखा गया है. इस कार्यक्रम में एचआईवी एड्स को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं, उसकी जानकारी दी गई. जिससे समाज में जागरुकता पैदा हो और इस बीमारी से लोगों को बचाया जा सके.
डॉ. जयजय राम, क्षय एवं टीवी रोग विशेषज्ञ