ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी भतीजी, चाचा ने हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के कन्नौज में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया. प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की रिश्तेदारों की मदद से चाचा ने हत्या कर दी और बोरी में शव को भरकर एक नाले के किनारे गढ्ढे में दफन कर दिया था. घटना बीते मई माह की है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:06 PM IST

कन्नौजः जिले में ऑनर किलिंग का दिलदहला देने वाला मामला सानमे आया है. प्रेमी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद चाचा की निशानदेही पर पुलिस ने सुर्सी के जंगल में एक नाले के किनारे दफन शव को खोद निकाला. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश ने बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान और अनुराग के साथ मिलकर की थी. एसपी ने घटना के खुलासे में लगी टीम को 25 हजार का इनाम दिया.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह.
अमित से विवाह नहीं होने देना चाहता था चाचाप्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की हत्या करने वाले चाचा और रिश्तेदार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हत्या में शामिल दो और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जारी है. एसपी के सामने जुर्म कबूल करते हुए चाचा अवधेश ने बताया कि अमित ने भतीजी रेखा से शादी करने की चुनौती दी थी. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके और भतीजी की हत्या कर दी. ये भी पढ़ें:- सोनभद्र: युवक ने सौतेली मां को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

खाना खाने के बाद उतारा मौत के घाट
हत्यारे चाचा अवधेश सहित आरोपियों ने रेखा की हत्या की योजना काफी पहले तैयार कर ली थी. बीते 4 मई 2019 की शाम को मुख्य आरोपी अवधेश ने घर पर बहनोई गिरीश चंद्र और मलिखान को बुलाया था. गांव में रहने वाले अनुराग उर्फ टिंकू से देसी शराब मंगाकर पी. रेखा ने करीब नौ बजे रात को तीनों को खाना खिलाया. रात 12 बजे आंगन में चारपाई पर सो रही रेखा की सभी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी.

अमित ने हाईकोर्ट में की थी अपील
अमित हाईकोर्ट में रेखा को पेश कराने की अपील कर चुका था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जब गिरीश और अवधेश से अलग-अलग ढंग से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. नाले के किनारे गड्ढे में दफन शव को बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चाचा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है.

पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश, बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान और अनुराग ने मिलकर की थी. एसपी के समक्ष आरोपी चाचा अवधेश ने बताया कि गौरनपुर्वा खैरनगर में रहने वाले भाई अखिलेश की 22 वर्षीय बेटी रेखा गांव धौरारा में रहने वाले अमित यादव से शादी करने की जिद कर रही थी. इससे रेखा की शादी एक रिश्तेदार से तय कर दी थी. इसके बाद अमित ने शादी तुड़वा दी थी और रेखा से शादी करने की चुनौती दी. इस चुनौती को रेखा का चाचा बर्दाश्त नहीं कर सका. इसके बाद चार मई को साथियों के साथ मिलकर रेखा की हत्या कर दी.

कन्नौजः जिले में ऑनर किलिंग का दिलदहला देने वाला मामला सानमे आया है. प्रेमी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद चाचा की निशानदेही पर पुलिस ने सुर्सी के जंगल में एक नाले के किनारे दफन शव को खोद निकाला. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश ने बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान और अनुराग के साथ मिलकर की थी. एसपी ने घटना के खुलासे में लगी टीम को 25 हजार का इनाम दिया.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह.
अमित से विवाह नहीं होने देना चाहता था चाचाप्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की हत्या करने वाले चाचा और रिश्तेदार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हत्या में शामिल दो और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जारी है. एसपी के सामने जुर्म कबूल करते हुए चाचा अवधेश ने बताया कि अमित ने भतीजी रेखा से शादी करने की चुनौती दी थी. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके और भतीजी की हत्या कर दी. ये भी पढ़ें:- सोनभद्र: युवक ने सौतेली मां को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

खाना खाने के बाद उतारा मौत के घाट
हत्यारे चाचा अवधेश सहित आरोपियों ने रेखा की हत्या की योजना काफी पहले तैयार कर ली थी. बीते 4 मई 2019 की शाम को मुख्य आरोपी अवधेश ने घर पर बहनोई गिरीश चंद्र और मलिखान को बुलाया था. गांव में रहने वाले अनुराग उर्फ टिंकू से देसी शराब मंगाकर पी. रेखा ने करीब नौ बजे रात को तीनों को खाना खिलाया. रात 12 बजे आंगन में चारपाई पर सो रही रेखा की सभी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी.

अमित ने हाईकोर्ट में की थी अपील
अमित हाईकोर्ट में रेखा को पेश कराने की अपील कर चुका था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जब गिरीश और अवधेश से अलग-अलग ढंग से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. नाले के किनारे गड्ढे में दफन शव को बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चाचा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है.

पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश, बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान और अनुराग ने मिलकर की थी. एसपी के समक्ष आरोपी चाचा अवधेश ने बताया कि गौरनपुर्वा खैरनगर में रहने वाले भाई अखिलेश की 22 वर्षीय बेटी रेखा गांव धौरारा में रहने वाले अमित यादव से शादी करने की जिद कर रही थी. इससे रेखा की शादी एक रिश्तेदार से तय कर दी थी. इसके बाद अमित ने शादी तुड़वा दी थी और रेखा से शादी करने की चुनौती दी. इस चुनौती को रेखा का चाचा बर्दाश्त नहीं कर सका. इसके बाद चार मई को साथियों के साथ मिलकर रेखा की हत्या कर दी.

Intro:कन्नौज में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की रिश्तेदार की हत्या कर शव को गढ्ढे में गाड़ा
----------------------------------------------------------
कन्नौज में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की रिश्तेदार की मदद से चाचा ने हत्या कर दी। बोरी में शव को भरकर एक नाले के किनारे गढ्ढे में दफन कर दिया। प्रेमी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद चाचा की निशानदेही पर पुलिस ने सुर्सी के जंगल में एक नाले के किनारे दफन शव को खोद निकाला। पुलिस ने चाचा और रिश्तेदार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसमे दोनों की संलिप्तता पाए जाने पर उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने घटना के खुलासे में लगी टीम को 25 हजार का इनाम दिया ।

Body:अमित से विवाह नहीं होने देना चाहता था चाचा, कर दी रेखा की हत्या

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की हत्या करने वाले चाचा और रिश्तेदार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। हत्या में शामिल दो और आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। एसपी के सामने जुर्म कबूल करते हुए चाचा अवधेश ने बताया कि अमित ने भतीजी रेखा से शादी करने की चुनौती दी थी। इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने भतीजी की हत्या कर दी। हत्या से पहले घर में शराब पीने के बाद सभी लोगों ने खाना खाया था।

पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश निवासी भखरौली, बहनोई गिरीश चंद्र निवासी नया नगला नवाबगंज फर्रुखाबाद, मलिखान निवासी बिचपुरवा तालग्राम और अनुराग उर्फ टिंकू भखरौली ने मिलकर की थी। एसपी के समक्ष आरोपी चाचा अवधेश ने बताया कि गौरनपुर्वा खैरनगर में रहने वाले भाई अखिलेश की 22 वर्षीय बेटी रेखा गांव धौरारा में रहने वाले अमित यादव से शादी करने की जिद कर रही थी। इससे रेखा की शादी एक रिश्तेदार से तय कर दी थी। अमित ने शादी तुड़वा दी थी। अमित ने उसे रेखा से शादी करने की चुनौती दी थी। उसने कहा था कि शादी नहीं करोगे तो रेखा को घर से उठा लेंगे। इस चुनौती को वह बर्दाश्त नहीं कर सका। अंदर ही अंदर घुटन होने लगी। इसके बाद चार मई को साथियों के साथ मिलकर रेखा की हत्या कर दी। अमित और रेखा दोनों शादी करना चाहते थे। रेखा की शादी तय होेने के बाद अमित ने आर्य समाज मंदिर से शादी का फर्जी प्रमाणपत्र बनवा कर शादी तुड़वाई थी। रेखा की हत्या के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की छानबीन कर शव बरामद कर लिया गया है। चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में आगे भी कई लोगों को आरोपी बनाया जाएगा। मामले का खुलासा करने वाले ठठिया थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा और स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार को 25 हजार रुपये से एसपी ने सम्मानित किया।

Conclusion:भतीजी रेखा से खाना खाने के बाद उतारा उसको मौत के घाट, नाले में दफन किया था शव

हत्यारे चचा अवधेश सहित आरोपियों ने रेखा की हत्या की योजना काफी पहले तैयार कर ली थी। चार मई 2019 की शाम को मुख्य आरोपी अवधेश ने घर पर बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान को बुलाया था। गांव में रहने वाले अनुराग उर्फ टिंकू से मंगाकर देसी शराब पी। इसके बाद अनुराग अपने घर चला गया। रेखा ने करीब नौ बजे रात को तीनों को खाना खिलाया। रात करीब 12 बजे आंगन में चारपाई पर सो रही रेखा के गिरीश चंद्र ने हाथ पकड़ लिए। मलिखान ने पैर पकड़े। इसके बाद अवधेश ने गला दबाकर हत्या कर दी। अनुराग ने शव दफन कराने में सहयोग किया था। इससे पहले ही मृतका के प्रेमी अमित ने हाईकोर्ट में अमित रेखा को पेश कराने की अपील कर चुका था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जब गिरीश और अवधेश से अलग-अलग ढंग से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। नाले के किनारे गढ्ढे में दफन शव को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने इस मामले में चाचा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है।
------------------
बाइट - अमरेंद्र प्रसाद सिंह - पुलिस अधीक्षक कन्नौज
--------------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.