ETV Bharat / state

दुष्कर्म जैसे अपराध में सऊदी अरब जैसा कानून हो: अभिनेता अली खान - immediate action taken for molestation case

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने फिल्म एक्टर अली खान पहुंचे. जहां एक्टर ने दुष्कर्म के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. साथ ही कहा कि सऊदी अरब जैसा कानून अपने देश में होना चाहिए.

ETV Bharat
फिल्म एक्टर अली खान ने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 2:59 PM IST

कन्नौज: अपने देश में दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए सख्त कानून होना चाहिए. इसको लेकर फिल्म अभिनेता अली खान ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रुबरु होकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सऊदी अरब में कठोर कानून की संज्ञा देते हुए हिन्दुस्तान में भी कानून सख्त और कठोर करने की बात कही है. साथ ही ऐसे गम्भीर मामलों में कानून जल्द फैसला सुनाए.

फिल्म एक्टर अली खान ने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
सऊदी अरब जैसा हो अपने देश में कानून
  • गांव सारोतोप में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने फिल्म एक्टर अली खान पहुंचे.
  • जहां फिल्म एक्टर अली खान ने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
  • देश में हो रहे दुष्कर्म पर एक्टर अली खान ने कहा कि इमिडिएट फैसला लेना चाहिए.
  • सऊदी अरबिया में दुष्कर्म के मामले पर इमिजेट फैसला लिया जाता है.
  • सऊदी अरबिया जेसे फैसले की जरूरत हमारे देश में भी है.
  • किसी ने आंखों से गुनाह किया तो उसकी आंख फोड़ दो यही सऊदी अरबिया का कानून अलग है.

इसे भी पढ़ें- नगर पंचायत चेयरमैन को फंसाने खुद को किया जख्मी, पुलिस जांच के बाद पहुंच गया हवालात

कन्नौज: अपने देश में दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए सख्त कानून होना चाहिए. इसको लेकर फिल्म अभिनेता अली खान ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रुबरु होकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सऊदी अरब में कठोर कानून की संज्ञा देते हुए हिन्दुस्तान में भी कानून सख्त और कठोर करने की बात कही है. साथ ही ऐसे गम्भीर मामलों में कानून जल्द फैसला सुनाए.

फिल्म एक्टर अली खान ने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
सऊदी अरब जैसा हो अपने देश में कानून
  • गांव सारोतोप में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने फिल्म एक्टर अली खान पहुंचे.
  • जहां फिल्म एक्टर अली खान ने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
  • देश में हो रहे दुष्कर्म पर एक्टर अली खान ने कहा कि इमिडिएट फैसला लेना चाहिए.
  • सऊदी अरबिया में दुष्कर्म के मामले पर इमिजेट फैसला लिया जाता है.
  • सऊदी अरबिया जेसे फैसले की जरूरत हमारे देश में भी है.
  • किसी ने आंखों से गुनाह किया तो उसकी आंख फोड़ दो यही सऊदी अरबिया का कानून अलग है.

इसे भी पढ़ें- नगर पंचायत चेयरमैन को फंसाने खुद को किया जख्मी, पुलिस जांच के बाद पहुंच गया हवालात

Intro:कन्नौज : रेप जैसे अपराध में सऊदी अरब जैसा कानून हो, इमिजेट फैसला - अली खान
..........................................

अपने देश में रेप जैसे अपराधों के लिए सख्त कानून होना चाहिए इसको लेकर फिल्म अभिनेता अली खान ने कन्नौज में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने सऊदी अरब में कठोर कानून की संज्ञा देते हुए हिन्दुस्तान में भी कानून सख्त और कठोर करने की बात कहते हुए ऐसे गम्भीर मामलों में कानून के दायरे में जल्द फैसला सुनाया जाए । यह बात हिंदी फिल्मो के एक्टर अली खान ने कन्नौज में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही।  आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

Body:कन्नौज के गांव सारोतोप में अपने दोस्त घर पहुंचे एक निजी कार्यक्रम के दौरान फिल्म एक्टर अली खान ने आज के कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरे देश में जो है छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा और रेप करने के बाद उन्हे जला दिया जा रहा है। यह हैवानियत जो है बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। और इस पर कन्ट्रोल करना बहुत जरूरी है। आज हमारी माॅ बहने जो भी जाॅब करती है। तो बाहर जाती है जाने से डरती है। चूंकि पहले क्या होता था कि सजा नही होती थी, जेल गये छूट गये। अब जो बाहर के मुल्क में जो होता है खासकर सऊदी अरबिया में जो होता है इमिजेट फैसला। इस फैसले की जरूरत हमारे मुल्क में भी है और कम से कम ऐसे लोग सोंचे दस बार किसी मासूम बच्ची को या अकेली औरत को या कालेज की बच्चियों को ऐसे घिनौनी हरकत करने से कम से कम दस बार सोंचे, सऊदी अरबिया का कानून तो जमाने से चला आ रहा है कि अगर किसी ने अगर हांथ से गुनाह किया तो उसका हांथ काट लो। किसी ने आंखो से गुनाह किया तो उसकी आंख फोड़ दो। यह सऊदी अरबिया का कानून अलग है। लेकिन चूंकि यहाॅ इस मुल्क में हमारे हिन्दुस्तान में लोगों के दिल में डर ही नही है। चार-चार दरिन्दे एक बेबस औरत को रेप करते है उसको जला देते है यह कहाॅ का कानून है। कौन सी इन्सानियत है कौन सी सराफत है। हम कहाॅ जा रहे है हम क्या कर रहे है हम यह क्यों भूल जाते है कि मेरे घर में माॅ है, बहन है, बेटी है। इसका भी ख्याल रखना चाहिए।

Conclusion:ऐसे मामलों में क्या है आज की पब्लिक ओपिनियन

एक्टर अली खान ने बताया कि यह तो सरकार डिपेन्ड है कि कानून कैसा बनाये लेकिन आज के जमाने में आज की सदी में यह पब्लिक का यह है कि पब्लिक का ओपेनियन हम लोग जहाॅ जहाॅ शूटिंग के लिए जाते है ऐज ए एक्टर तो पब्लिक का यह आपेनियन है कि अब वह जमाना नही रहा कि बीस-बीस साल, दस-दस साल तक केस लड़ो। अब जमाना यह आ गया है कि एक्शन यानि तीन महीने के अन्दर। यह नही कहते है कि हर आदमी को पुलिस इनकाउण्टर करके गोली मार दे। लेकिन यह कानून का मामला है और कानून उसको सजा देगी। लेकिन सजा इन दायरे में होनी चाहिए तीन महीने में, चार महीने में या छः महीने के अन्दर कानून को अपना फैसला सुनाना चाहिए।

अली खान ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है जिसमे सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में हबीबउल्ला का रोल अदा किया है तो वहीं फिल्म स्टार सन्नी देओल के साथ उनकी फिल्म माँ तुझे सलाम में इमरान की भूमिका में विलेन का किरदार अदा किया है।

बाइट - अली खान - एक्टर हिन्दी फिल्म (अभिनेता)
---------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.