कन्नौज: अपने देश में दुष्कर्म जैसे अपराधों के लिए सख्त कानून होना चाहिए. इसको लेकर फिल्म अभिनेता अली खान ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रुबरु होकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सऊदी अरब में कठोर कानून की संज्ञा देते हुए हिन्दुस्तान में भी कानून सख्त और कठोर करने की बात कही है. साथ ही ऐसे गम्भीर मामलों में कानून जल्द फैसला सुनाए.
- गांव सारोतोप में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने फिल्म एक्टर अली खान पहुंचे.
- जहां फिल्म एक्टर अली खान ने कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
- देश में हो रहे दुष्कर्म पर एक्टर अली खान ने कहा कि इमिडिएट फैसला लेना चाहिए.
- सऊदी अरबिया में दुष्कर्म के मामले पर इमिजेट फैसला लिया जाता है.
- सऊदी अरबिया जेसे फैसले की जरूरत हमारे देश में भी है.
- किसी ने आंखों से गुनाह किया तो उसकी आंख फोड़ दो यही सऊदी अरबिया का कानून अलग है.
इसे भी पढ़ें- नगर पंचायत चेयरमैन को फंसाने खुद को किया जख्मी, पुलिस जांच के बाद पहुंच गया हवालात