ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के नाम पर ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए, देखिए वीडियो

कन्नौज जिले के हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाने के नाम पर रुपए वसूली करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि टीका लगवाने वालों से 100-100 रुपए वसूले जा रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा रुपए लेने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने एसीएमओ को मामले को जांच सौंपी है.

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 12:23 PM IST

ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए
ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए

कन्नौज: कोरोना को मात देने के लिए सरकार की ओर से वैक्सीन के टीका मुक्त लगाया जा रहा है. लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर कोरोना के मुक्त टीके का प्रचार कर रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुक्त वैक्सीन योजना को पलीता लगा रहे हैं. कर्मचारी कोरोना टीका के नाम पर गरीब ग्रामीणों से धन उगाही कर रहे हैं. वैक्सीन लगाने के नाम पर रुपए वसूली करने का मामला हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है. स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा रुपए लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. टीका लगवाने वालों से 100-100 रुपए वसूले जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने एसीएमओ को मामले को जांच सौंपी है.

पूरा मामला
दरअसल, कोरोना को मात देने के लिए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर सभी स्वास्थ्य केंद्रों की ईकाई पर कैंप लगाकर मुक्त कोरोना वैक्सीन के टीका लगाए जा रहे है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर ग्रामीणों से जमकर धन उगाही कर रहे हैं. कोविड वैक्सीन के नाम पर किस तरह खुलेआम लूट हो रही है, यह तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं.

ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए

कोविड वैक्सीन के नाम रुपए लेने का यह वीडियो कन्नौज के हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर टीका लगवाने वाले से प्रति व्यक्ति से 100-100 रुपए वसूल जा रहा है. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने के नाम पर रुपए न देने वाले व्यक्ति को पहले घंटों लाइन में खड़ा रहने दिया जाता है. जब उसका नंबर आता है तो कोई न कोई बहाना करके बिना वैक्सीन लगाए ही वापस कर दिया जाता है. आलम यह है कि रुपए देने के बाद ही टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीन लगाने के नाम पर रुपए लेते स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. सीएमओ ने बताया कि कि नोडल अधिकारी डॉ. गीतम सिंह को मामले की जांच दी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


कन्नौज: कोरोना को मात देने के लिए सरकार की ओर से वैक्सीन के टीका मुक्त लगाया जा रहा है. लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर कोरोना के मुक्त टीके का प्रचार कर रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुक्त वैक्सीन योजना को पलीता लगा रहे हैं. कर्मचारी कोरोना टीका के नाम पर गरीब ग्रामीणों से धन उगाही कर रहे हैं. वैक्सीन लगाने के नाम पर रुपए वसूली करने का मामला हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है. स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा रुपए लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. टीका लगवाने वालों से 100-100 रुपए वसूले जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने एसीएमओ को मामले को जांच सौंपी है.

पूरा मामला
दरअसल, कोरोना को मात देने के लिए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर सभी स्वास्थ्य केंद्रों की ईकाई पर कैंप लगाकर मुक्त कोरोना वैक्सीन के टीका लगाए जा रहे है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर ग्रामीणों से जमकर धन उगाही कर रहे हैं. कोविड वैक्सीन के नाम पर किस तरह खुलेआम लूट हो रही है, यह तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं.

ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए

कोविड वैक्सीन के नाम रुपए लेने का यह वीडियो कन्नौज के हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर टीका लगवाने वाले से प्रति व्यक्ति से 100-100 रुपए वसूल जा रहा है. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने के नाम पर रुपए न देने वाले व्यक्ति को पहले घंटों लाइन में खड़ा रहने दिया जाता है. जब उसका नंबर आता है तो कोई न कोई बहाना करके बिना वैक्सीन लगाए ही वापस कर दिया जाता है. आलम यह है कि रुपए देने के बाद ही टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीन लगाने के नाम पर रुपए लेते स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. सीएमओ ने बताया कि कि नोडल अधिकारी डॉ. गीतम सिंह को मामले की जांच दी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.