कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव के बाहर बाग में बुधवार काे प्रेमी और प्रेमिका का शव मिला था. गुरुवार काे पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर ली. दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे. उनके पास एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें लिखा था कि 'हमारे सामने कोई रास्ता नहीं बचा है इसलिए यह कदम उठा रहे है'. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि रुपए खत्म होने के बाद दोनों ने जान दे दी. प्रेमी युगल बीते 22 फरवरी को घर से भागे थे. किशोरी अपने घर से आठ तोला सोना, 300 ग्राम चांदी व सात लाख रुपए नकद लेकर गई थी. किशोरी के पिता ने प्रेमी समेत 2 लोगों पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव के बाहर एक बाग में बुधवार को युवक-युवती के शव मिले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. उनके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था. शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. दोनों की पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टर भी जारी किए थे. आखिरकार पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है. किशोरी सदर कोतवाली के क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. जबकि युवक मानीमऊ चौकी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था.
युवक किशोरी का रिश्ते में ममेरा भाई लगता था. बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि रुपए खत्म होने के बाद से दोनों परेशान थे. जिसके चलते दोनों ने मौत को गले लगा लिया. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हो गई है. परिजनों ने उनकी शिनाख्त की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग की वजह से मौत होने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि किशोरी का उसके ही ममेरा भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते 22 फरवरी 2023 को दोनों घर से भाग गए थे. घर से जाते समय किशोरी घर में रखे सात लाख रुपए, आठ तोला सोना व 300 ग्राम चांदी अपने साथ ले गई थी. पीड़ित पिता ने प्रेमी समेत दो लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में 27 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. कहा था कि खेत बिक्री के रखे रुपए भी ले गई है.
यह भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने परिवार को घेरकर पीटा, छह घायल