कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया लोहिया नगर में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. ससुराल वालों ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद मारपीट कर घर से निकाला दिया. पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को कानपुर देहात थाना क्षेत्र के सिकंदरा नसीरपुर गांव निवासी सुनीता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी शादी परिजनों की सहमति से बीते छह मई 2022 को सौरिख थाना क्षेत्र के मोहल्ला बगिया लोहिया नगर निवासी सोनू सक्सेना के साथ हिन्दू रीति-रिवाज़ के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही सोनू ने अपने परिजनों के कहने पर अतिरिक्त दहेज की मांग शुरु कर दी.
यह भी पढ़ें-अमेठी में युवक की हत्या कर शव फेंका, पुलिस कार्रवाई में जुटी
जब मैने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो सास आरती सक्सेना ने जातिसूचक गाली देनी शुरू कर दी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मांग पूरी न होने पर पति और ससुर वालों ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मारपीट करने में पति भी शामिल रहता है. ससुराल वाले भूखा कमरे मे बंद कर देते थे. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पति ने उसको जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. इसकी उसने सौरिख थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. एसपी ने पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर मामले के जांच के आदेश दिए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप