ETV Bharat / state

दहेज का दंश: तीन तलाक बोलकर पत्नी को मासूम समेत घर से निकाला - कन्नौज में महिला उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक कहकर उसे 2 माह के मासूम समेत घर से बाहर कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kannauj news
कन्नौज में तीन तलाक मामला.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:10 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देते हुए दो माह के मासूम सहित घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव निवासी जुवैदा को पति शाहमुद्दीन ने तीन तलाक देकर दो माह के मासूम समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाह करीब पांच साल पहले गांव के ही शाहमुद्दीन के साथ हुआ था. शादी में उसके परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुरूप दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं हुए.

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे. मारपीट और गाली-गलौज से परेशान होकर उसने मायके पक्ष के लोगों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने मामले को पंचायत के माध्यम से निपटा दिया.

महिला जुवैदा का आरोप है कि कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति शाहमुद्दीन, सास और पति का भाई शीबू उसे दोबारा प्रताड़ित करने लगे. दो दिन पहले पति शाहमुद्दीन ने तीन बार तलाक कहते हुए उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता ने सदर कोतवाली में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देते हुए दो माह के मासूम सहित घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव निवासी जुवैदा को पति शाहमुद्दीन ने तीन तलाक देकर दो माह के मासूम समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाह करीब पांच साल पहले गांव के ही शाहमुद्दीन के साथ हुआ था. शादी में उसके परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुरूप दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं हुए.

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे. मारपीट और गाली-गलौज से परेशान होकर उसने मायके पक्ष के लोगों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने मामले को पंचायत के माध्यम से निपटा दिया.

महिला जुवैदा का आरोप है कि कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति शाहमुद्दीन, सास और पति का भाई शीबू उसे दोबारा प्रताड़ित करने लगे. दो दिन पहले पति शाहमुद्दीन ने तीन बार तलाक कहते हुए उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता ने सदर कोतवाली में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.