ETV Bharat / state

कार्ड बंटे...रस्में हुईं...फिर शादी के दिन दूल्हा और उसके परिजन शहर छोड़कर चले गए, थाने पहुंचा मामला - दहेज न मिलने पर नहीं आई बारात

यूपी के कन्नौज में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के आठ दिन पहले दूल्हे ने बारात लाने से इंकार कर दिया. दुल्हन की मां ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो दूल्हे पक्ष ने बारात लाने की बात कही. लेकिन शादी के ऐन मौके पर दूल्हा और उसके परिजन बिना बताए शहर छोड़कर चले गए.

अतिरिक्त दहेज न मिलने पर  दूल्हा नहीं लाया बारात.
अतिरिक्त दहेज न मिलने पर दूल्हा नहीं लाया बारात.
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:51 PM IST

कन्नौज: शादी के अरमान लिए एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के आठ दिन पहले बारात लाने से इंकार कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन के परिजनों के सामने अतिरिक्त दहेज में बाइक और डेढ़ लाख रुपए की मांग रख दी. मांग पूरी न होने पर दूल्हा तय समय पर बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए नहीं पहुंचा. इंदरगढ़ पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पीड़ित मां को न्याय नहीं मिला. पीड़ित मां ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित मां वापस लौट गई.

अतिरिक्त दहेज न मिलने पर बरात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के बस्ता गांव निवासी सुल्तान अली की पुत्री खुशनुमा बानो की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के आगौस गांव निवासी मो. आजम के साथ तय हुई थी. 22 नवम्बर 2021 को बारात की तारीख तय हुई थी. शादी के कार्ड भी बंट गए थे. शादी से पहले होने वाली सभी रस्में भी धूमधाम से की गईं लेकिन, बारात लाने से पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज में बाइक और डेढ़ लाख रुपए की मांग कर दी. मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर दूल्हे ने बारात की तय तिथि से 8 दिन पहले शादी करने से इंकार कर दिया. जिस पर दुल्हन की मां अजीजा ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने बारात लाने की बात कही. लेकिन शादी के ऐन मौके पर दूल्हा और उसके परिजन बिना बताए शहर छोड़कर चले गए. पीड़ित मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन, पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

इसे भी पढ़ें- सिंदूरदान के बाद दूल्हा मंडप से आभूषण लेकर हुआ फरार, दुल्हन करती रही पति का इंतजार...

पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर की शिकायत

न्याय न मिलता देख पीड़ित मां ने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने कहा है कि बेटी की शादी के कार्ड बंट चुके थे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी. शादी से पहले होने वाली सभी रस्में भी हो चुकी हैं. पुलिस से शिकायत करने पर बारात लाने का वादा किया था लेकिन, सभी लोग बिना बताए शहर छोड़कर चले गए.

कन्नौज: शादी के अरमान लिए एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के आठ दिन पहले बारात लाने से इंकार कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन के परिजनों के सामने अतिरिक्त दहेज में बाइक और डेढ़ लाख रुपए की मांग रख दी. मांग पूरी न होने पर दूल्हा तय समय पर बारात लेकर दुल्हन लेने के लिए नहीं पहुंचा. इंदरगढ़ पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पीड़ित मां को न्याय नहीं मिला. पीड़ित मां ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित मां वापस लौट गई.

अतिरिक्त दहेज न मिलने पर बरात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के बस्ता गांव निवासी सुल्तान अली की पुत्री खुशनुमा बानो की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के आगौस गांव निवासी मो. आजम के साथ तय हुई थी. 22 नवम्बर 2021 को बारात की तारीख तय हुई थी. शादी के कार्ड भी बंट गए थे. शादी से पहले होने वाली सभी रस्में भी धूमधाम से की गईं लेकिन, बारात लाने से पहले दूल्हे और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज में बाइक और डेढ़ लाख रुपए की मांग कर दी. मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर दूल्हे ने बारात की तय तिथि से 8 दिन पहले शादी करने से इंकार कर दिया. जिस पर दुल्हन की मां अजीजा ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने बारात लाने की बात कही. लेकिन शादी के ऐन मौके पर दूल्हा और उसके परिजन बिना बताए शहर छोड़कर चले गए. पीड़ित मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन, पुलिस ने कोई मदद नहीं की.

इसे भी पढ़ें- सिंदूरदान के बाद दूल्हा मंडप से आभूषण लेकर हुआ फरार, दुल्हन करती रही पति का इंतजार...

पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर की शिकायत

न्याय न मिलता देख पीड़ित मां ने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने कहा है कि बेटी की शादी के कार्ड बंट चुके थे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी. शादी से पहले होने वाली सभी रस्में भी हो चुकी हैं. पुलिस से शिकायत करने पर बारात लाने का वादा किया था लेकिन, सभी लोग बिना बताए शहर छोड़कर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.