कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नगला विशुना गांव में एक प्रेमिका प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर उसके घर के बाहर पांच दिनों से डेरा जमा हुए है. शादी न होने पर प्रेमिका ने आत्महत्या तक की धमकी दे डाली है, जिसके बाद प्रेमिका की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. वहीं प्रेमिका की जिद से घबराए प्रेमी व उसके परिजन घर पर ताला डालकर फरार हो गए.
पीड़ित प्रेमिका ने सौरिख पुलिस पर मदद करने की बजाए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मदद से युवती को खाना मिल रहा है. पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के नगला विशुना गांव निवासी अनुज का इटावा जिले की रहने वाली एक युवती के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने जब अनुज से शादी करने का दबाव बनाया तो वह उसको घर से लेकर भाग गया. कुछ दिनों तक घर से दूर रहने के बाद अनुज उसको धोखा देकर अकेला छोड़कर घर वापस आ गया. जिसके बाद प्रेमिका के परिजन ने अनुज व उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस कार्रवाई के डर से प्रेमी के परिजन तीन दिन में शादी करने के लिए राजी हो गए, लेकिन शादी करने से पहले उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की शर्त रख दी. सब कुछ ठीक होता देख प्रेमिका के परिजनों ने दर्ज मुकदमा वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें: लड़की के घरवाले नहीं माने तो टॉवर पर चढ़ा प्रेमी, परिजनों ने कराया निकाह
तीन दिन बीतने के बाद भी जब अनुज शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो प्रेमिका अपना हक मांगने 12 मई को सौरिख उसके घर पहुंच गई. प्रेमिका को घर पर देख राहुल व उसके परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. न्याय न मिलता देख प्रेमिका सौरिख थाने पहुंची, जहां उसने प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत की. इस पर सौरिख थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. प्रेमिका का आरोप है कि पुलिस ने मदद करने की बजाए घर वापस न जाने पर उसको ही जेल में डालने की धमकी दे डाली.
ये भी पढ़ें: दिलचस्प लव स्टोरी : 47 दिन के प्यार की सजा 67 दिन की जेल, मिली रिहाई तो फूटकर रोई प्रेमिका
प्रेमी के घर के बाहर डाला डेरा
प्रेमी और पुलिस द्वारा उत्पीड़न होने के बाद पीड़ित प्रेमिका न्याय के लिए प्रेमी के घर के बाहर डेरा जमाकर बैठ गई. बताया जा रहा है कि वह करीब पांच दिनों से प्रेमी के घर के बाहर बैठी है. प्रेमिका अनुज से शादी करने पर अड़ी है. प्रेमिका की जिद से घबराए प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया. साथ ही प्रेमिका ने अनुज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों पहले प्रेमी ने भरी मांग, फिर दूल्हे ने की शादी
प्रेमी ने प्रेमिका का तोड़ा मोबाइल
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी व उसके परिजनों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया, जिसमें बहुत सारे सबूत उसने एकत्र किए थे. बताया कि मोबाइल टूटने से उसके सारे सबूत भी नष्ट हो गए.
ये भी पढे़ं: ऐसी क्या जरूरत पड़ी जो प्रेमी की चौखट पर प्रेमिका अड़ी
प्रेमी से शादी न होने पर जान देने की दी धमकी