कन्नौज: कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कठेला गांव के बाहर खेत में खून से लथपथ मिले युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक की प्रेमिका ही कातिल निकली. प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को मौत के घाट उतारा दिया था. प्रेमिका के दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध होने पर मृतक विरोध कर रहा था. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कठेला गांव निवासी जितेंद्र वर्मा पुत्र राकेश कुमार वर्मा का बीते शुक्रवार को खून से लथपथ शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला था. बताया जा रहा था कि मृतक को किसी का फोन आने पर वह बिना बताए मिलने चला गया था. पुलिस की प्रारम्भिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. जांच में पता चला कि मृतक जितेंद्र का गांव की रहने वाली युवती ज्योति के साथ करीब तीन सालों से प्रेम संबंध चल रहा था.
इसे भी पढ़ें - मुंह बोले चाचा ने मासूम को बनाया हवस का शिकार
कुछ दिन पहले ही युवती का गांव के ही रहने वाले गोरेलाल उर्फ कल्लू के साथ प्रेम संबंध हो गया. जब प्रेमिका का दूसरे युवक के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो वह विरोध करने लगा. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को रात के समय गांव के बाहर मिलने को बुलाया. जिसके बाद युवती ने गोरोलाल के साथ मिलकर जितेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे.
मोबाइल के जरिए कातिलों तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने मृतक जितेंद्र के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की. लोकेशन की मदद से पुलिस गोरेलाल व ज्योति तक पहुंची. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के आगे दोनों टूट गए और हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया. पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि जितेंद्र दूसरे प्रेमी गोरेलाल से मिलने का विरोध करता था. जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. पूर्व प्रेमी से छूटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप