कन्नौज: जिले में धर्म और नाम बदलकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस दौरान युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया. युवक और उसके परिजन छात्रा पर निकाह करने का दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने रविवार को आरोपी युवक समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रविवार देर रात आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीएससी की छात्रा ने नाहर घाटी गांव निवासी आरिफ उर्फ तनवीर मिर्जा, उसके चचेरे भाई नूर आलम, बड़े भाई शहनाज और भाभी बेबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया है कि वह बीएससी के साथ-साथ आईटीआई की डिग्री भी प्राप्त कर चुकी है. मई 2021 में आरिफ उर्फ तनवीर ने अमित बनकर उसके पास फोन किया और दोस्ती कर ली. इसके बाद वह फोन पर बात करने लगा. इस दौरान उसकी रेलवे विभाग के बड़े अधिकारियों से जान पहचान है और उसकी नौकरी लगवाने की बात कही.
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार मना किया, लेकिन आरिफ बार-बार फोन कर नौकरी लगवाने की बात कहता रहा. कुछ दिन बाद उसने शैक्षिक प्रमाण पत्र और फोटो लेकर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बुलाया. लेकिन वह मिलने नहीं कही. इसके बाद आरिफ ने वैकेंसी निकलने पर कागजात लेकर कन्नौज आने को कहा.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब तीन माह पहले आरिफ फोन कर उसको एक होटल में बुलाया. वहां कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. उसके बाद आरोपी युवक का चचेरा भाई नूर आलम, बड़ा भाई शहनाज और भाभी बेबी ने घर आकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगे. निकाह न करने पर जबरदस्ती घर से उठाकर निकाह पढ़ाने की धमकी देनी शुरू कर दी. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करने की नियत से धमकी देने लगे.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धारा 420, 342, 376, 506, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया कराई जा रही है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: समाधान दिवस में पीड़िता की फरियाद, दारोगा ने विवेचना में दुष्कर्म की धारा हटाई