ETV Bharat / state

अवैध असलाह फैक्ट्री के मामले में दो बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई - कन्नौज पुलिस

कन्नौज के सदर कोतवाली में दो बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बीते नौ सितम्बर को अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

दो बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
दो बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:48 AM IST

कन्नौज : सदर कोतवाली के बछज्जापुर गांव में अवैध असलाह की फैक्ट्री चलाने वाले दो शातिर बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने बीते नौ सितम्बर को बदमाशों की फैक्ट्री पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण मिले थे. फिलहाल दोनों आरोपी जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं. जांच में पाया गया है कि दोनों आरोपी गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं. इसके चलते पुलिस ने दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

ये है पूरा मामला
अवैध असलाह बनाकर तस्करी करने की जानकारी मिलने पर बीते नौ सितम्बर 2020 को कोतवाली प्रभारी विकास राय ने टीम के साथ सदर कोतवाली के बछज्जापुर गांव में छापामारी की थी. इस दौरान टीम को बछज्जापुर गांव निवासी नौशाद खां और इनायतपुर गांव निवासी आमिर को अवैध असलहा फैक्ट्री चलाते पकड़ा था. पुलिस को मौके से अवैध असलहा और उपकरण बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया था, लेकिन दोनों जमानत पर बाहर आ गए. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि बीते 28 नवम्बर को जांच में सामने आया कि दोनों बदमाश गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कोतवाल की संस्तुति पर डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

असलहा फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिले थे हथियार
पुलिस ने बछज्जापुर गांव निवासी नौशाद खां के घर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को तीन जरब रायफल 315 बोर, दो पोनिया 12 बोर, एक पोनिया 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, नौ खोखा कारतूस 12 बोर, 11 खोखा कारतूस 315 बोर, दो अधबने तमंचा की बट और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए थे.

कन्नौज : सदर कोतवाली के बछज्जापुर गांव में अवैध असलाह की फैक्ट्री चलाने वाले दो शातिर बदमाशों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने बीते नौ सितम्बर को बदमाशों की फैक्ट्री पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण मिले थे. फिलहाल दोनों आरोपी जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं. जांच में पाया गया है कि दोनों आरोपी गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं. इसके चलते पुलिस ने दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

ये है पूरा मामला
अवैध असलाह बनाकर तस्करी करने की जानकारी मिलने पर बीते नौ सितम्बर 2020 को कोतवाली प्रभारी विकास राय ने टीम के साथ सदर कोतवाली के बछज्जापुर गांव में छापामारी की थी. इस दौरान टीम को बछज्जापुर गांव निवासी नौशाद खां और इनायतपुर गांव निवासी आमिर को अवैध असलहा फैक्ट्री चलाते पकड़ा था. पुलिस को मौके से अवैध असलहा और उपकरण बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया था, लेकिन दोनों जमानत पर बाहर आ गए. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि बीते 28 नवम्बर को जांच में सामने आया कि दोनों बदमाश गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कोतवाल की संस्तुति पर डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

असलहा फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिले थे हथियार
पुलिस ने बछज्जापुर गांव निवासी नौशाद खां के घर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को तीन जरब रायफल 315 बोर, दो पोनिया 12 बोर, एक पोनिया 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, नौ खोखा कारतूस 12 बोर, 11 खोखा कारतूस 315 बोर, दो अधबने तमंचा की बट और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.