कन्नौज: जनपद में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण दहशत में है, गंगा चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रही है. इससे कासिमपुर और बख्शी पुरवा के ग्रामीणों को सावधान भी किया गया है, और बाढ़ का खतरा होने पर ग्रामीणों को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की बात जिला प्रशासन ने कही है. जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है.
खतरनाक स्तर पर गंगा का जलस्तर
- यूपी में इन दिनों बारिश और बांध का पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर उफान पर है.
- जिससे यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
- यूपी के कन्नौज में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
- जिससे ग्रामीणों को बाढ़ के खतरे का डर सताने लगा है.
- लगातार जलस्तर बढ़ने से कटरी इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
- गंगा तट और उसके आसपास बसे गांव के ग्रामीणों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है.
जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित लेखपाल और कानूनगो ने मेहंदीघाट का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी देखा है.
- बाढ़ चौकी व बाढ़ शरणालय की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं.
- इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के संसाधन जुटाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
कन्नौज क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित होंगे यह गांव
कन्नौज तहसील क्षेत्र में गंगा और काली नदी से बाढ़ का खतरा ज्यादा होता है, जिसमें मेहंदीपुर चौराचांदपुर, गुमटिया, अलियापुर, झुकैया आदि दर्जनों गांवों में बाढ़ आने की आशंका ज्यादा होती है.