कन्नौज: जिले में तीन युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट से न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है.
औरैया जनपद के एक गांव की रहने वाली किशोरी बीते तीन जनवरी को कन्नौज के एक मंदिर में दर्शन करने आई थी. दर्शन करने के बाद किशोरी वापस घर जा रही थी. तभी औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के भट्ठा बस्ती इंदिरा नगर जगुहा गांव निवासी अंकोश उर्फ टीटू, विजय सिंह और आनधमन गांव निवासी सुखवीर सिंह उर्फ जीतू ने घर छोड़ने की बात कहते उसे हुए कार में बैठा लिया. तीनों युवकों को जानने के कारण किशोरी कार में बैठ गई. सुनसान जगह पर कार को रोककर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात किया. इसके बाद तीनों युवक किशोरी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
दुष्कर्म की घटना के बाद किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची. किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की मदद ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जिले में तीन युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-शैलेंद्र मिश्रा,थाना प्रभारी