ETV Bharat / state

सपा के पूर्व विधायक की बहू हारी बीडीसी का चुनाव, पार्टी के प्रदेश सचिव की पत्नी ने दी मात - सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह

कन्नौज जिले के जलालाबाद ब्लॉक के वार्ड नंबर 46 रैगवां में बीडीसी पद के लिए सपा के ही दो दिग्गज नेताओं के परिवार में जंग देखने को मिली. जिसमें समाजवादी पार्टी के एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहतला पर भारी पड़ीं. रामवीर कठेरिया की पत्नी ने वार्ड नंबर 46 के बीडीसी चुनाव में पूर्व विधायक कल्याण सिंह की बहू को हराकर जीत दर्ज की.

बीडीसी पद पर पूर्व विधायक की बहू को प्रदेश सचिव की पत्नी ने दी शिकस्त
बीडीसी पद पर पूर्व विधायक की बहू को प्रदेश सचिव की पत्नी ने दी शिकस्त
author img

By

Published : May 4, 2021, 6:52 PM IST

कन्नौज : जिले के जलालाबाद ब्लॉक के वार्ड नंबर 46 रैगवां में सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहतला को पार्टी के ही एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी ने करारी शिकस्त दी है. एक ही पार्टी से होने के बावजूद दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर रही. जिसमें राधा कठेरिया ने 530 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी को मात दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जलालाबाद ब्लॉक के वार्ड नंबर 46 रैगवां में बीडीसी पद अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित था. बीडीसी पद पर कब्जा जमाने के लिए सपा, भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के एससी वर्ग के नेताओं ने अपनी पत्नी और परिजनों को मैदान में उतारा था. इसमें सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहलता और समाजवादी पार्टी के ही एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी राधा कठेरिया भी मैदान में थीं. यहां से सपा के पूर्व विधायक रहे कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहलता और समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी राधा कठेरिया के बीच सीधी टक्कर रही.

राधा कठेरिया लड़ सकती हैं ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव

जिसमें राधा कठेरिया ने बीडीसी पद पर 530 वोटों से जीत हासिल कर अपनी प्रतिद्वंदी स्नेहलता को करारी शिकस्त दी है. वहीं चर्चा है कि जलालाबाद ब्लॉक के समीकरणों के हिसाब से समाजवादी पार्टी द्वारा राधा कठेरिया को जलालाबाद से ब्लॉक प्रमुख के पद पर पार्टी का चेहरा बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि वार्ड नंबर 46 रैगवां में क्षेत्र पंचायत में मोतीपुर्वा, महोरिया, बढ़इयनपुर्वा और निवादा गांव शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-बरेली में तैनात 2018 बैच के ट्रेनी पीसीएस प्रशांत कुमार की हार्ट अटैक से मौत

कन्नौज : जिले के जलालाबाद ब्लॉक के वार्ड नंबर 46 रैगवां में सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहतला को पार्टी के ही एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी ने करारी शिकस्त दी है. एक ही पार्टी से होने के बावजूद दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर रही. जिसमें राधा कठेरिया ने 530 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी को मात दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जलालाबाद ब्लॉक के वार्ड नंबर 46 रैगवां में बीडीसी पद अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित था. बीडीसी पद पर कब्जा जमाने के लिए सपा, भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के एससी वर्ग के नेताओं ने अपनी पत्नी और परिजनों को मैदान में उतारा था. इसमें सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहलता और समाजवादी पार्टी के ही एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी राधा कठेरिया भी मैदान में थीं. यहां से सपा के पूर्व विधायक रहे कल्याण सिंह दोहरे की बहू स्नेहलता और समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश सचिव रामवीर कठेरिया की पत्नी राधा कठेरिया के बीच सीधी टक्कर रही.

राधा कठेरिया लड़ सकती हैं ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव

जिसमें राधा कठेरिया ने बीडीसी पद पर 530 वोटों से जीत हासिल कर अपनी प्रतिद्वंदी स्नेहलता को करारी शिकस्त दी है. वहीं चर्चा है कि जलालाबाद ब्लॉक के समीकरणों के हिसाब से समाजवादी पार्टी द्वारा राधा कठेरिया को जलालाबाद से ब्लॉक प्रमुख के पद पर पार्टी का चेहरा बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि वार्ड नंबर 46 रैगवां में क्षेत्र पंचायत में मोतीपुर्वा, महोरिया, बढ़इयनपुर्वा और निवादा गांव शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-बरेली में तैनात 2018 बैच के ट्रेनी पीसीएस प्रशांत कुमार की हार्ट अटैक से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.