ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला, पांच घायल - 5 people injured in bullies attack

उत्तर प्रदेस के कन्नौज जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वो अब घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामले में जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. मारपीट से परिवार के पांच लोग घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला
दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 11:29 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला में एक मामले में समझौता न करने पर नाराज दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में परिवार के बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी राजेंद्र पुत्र छंगा लाल कश्यप का मोहल्ले के ही रहने वाले दीवारी लाल से एक मामले को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. आरोप है कि रविवार की देर नीरू पुत्र दीवारीलाल, रमाकांत पुत्र सूबेदार, कमलेश पुत्र मौजीलाल, मनोज पुत्र घसीटेलाल व दीवारीलाल पुत्र मुन्नीलाल हाथों धारदार हथियार लेकर राजेंद्र के घर पर पहुंचे. सभी लोग विवाद में समझौता करने का दबाव बनाने लगे. समझौता करने से इनकार करने पर दबंगों ने राजेंद्र पर जानलेवा हमला बोल दिया.

पढ़ें- भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटा गला

चीख पुकार सुनकर बचाने आई पत्नी धनवती, बहन सुशीला, पुत्र जितेन व पुत्री आशा पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया. शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने बीच बचाव कर किसी तरह से परिवार को बचाया. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां धनवती व सुशीला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
सोमवार को पीड़ित राजेंद्र ने सदर कोतवाली में पड़ोसी नीरू, रमाकांत, कमलेश, मनोज व दीवारीलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला में एक मामले में समझौता न करने पर नाराज दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारपीट में परिवार के बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी राजेंद्र पुत्र छंगा लाल कश्यप का मोहल्ले के ही रहने वाले दीवारी लाल से एक मामले को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. आरोप है कि रविवार की देर नीरू पुत्र दीवारीलाल, रमाकांत पुत्र सूबेदार, कमलेश पुत्र मौजीलाल, मनोज पुत्र घसीटेलाल व दीवारीलाल पुत्र मुन्नीलाल हाथों धारदार हथियार लेकर राजेंद्र के घर पर पहुंचे. सभी लोग विवाद में समझौता करने का दबाव बनाने लगे. समझौता करने से इनकार करने पर दबंगों ने राजेंद्र पर जानलेवा हमला बोल दिया.

पढ़ें- भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटा गला

चीख पुकार सुनकर बचाने आई पत्नी धनवती, बहन सुशीला, पुत्र जितेन व पुत्री आशा पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया. शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने बीच बचाव कर किसी तरह से परिवार को बचाया. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां धनवती व सुशीला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
सोमवार को पीड़ित राजेंद्र ने सदर कोतवाली में पड़ोसी नीरू, रमाकांत, कमलेश, मनोज व दीवारीलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.