कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमे पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
भावलपुर ग्राम निवासी पूसेलाल कोरी और सुरेश दिवाकर निवासी ग्राम गढ़िया पाह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह ने जब लेखपाल अवध नारायन पांडेय से नाप कराकर पूसेलाल कोरी का पट्टा निकलवाया तो सुरेश दिवाकर नाराज हो गए.
इसके बाद प्रधान इंद्रपाल सिंह ने सुरेश दिवाकर से कहा कि पूसेलाल सही है और सुरेश गलत है. इस बात को लेकर बीती रात सुरेश दिवाकर अपने बेटे अजीत, पुष्पेंद्र और कुछ लोगों के साथ ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह के घर पहुंचा. इस दौरान दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों में फिर से मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. मारपीट के बाद दोनों पक्षों की ओर से सौरिख थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है.