कन्नौज: कोरोना को लेकर लगातार चिंता बढ़ाने वाली खबरों के बीच सोमवार को राहत भरी खबर आई. जिले में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक स्वस्थ्य हो चुका है, जिसे कोविड अस्पताल सरसौल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि उसे 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव
दरअसल, जिले के ठठिया थाना अंतर्गत ग्राम बदलेपुर्वा से पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. वहीं संक्रमित मरीज 10 अप्रैल को कानपुर के सरसौल स्थित सीएचसी में शिफ्ट किया गया गया था. इलाज के बाद अब इस युवक की सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. इसलिए सोमवार की देर शाम उसे कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
कन्नौज में अब 6 कोरोना संक्रमित
कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला प्रशासन के साथ उसके परिवार और गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कृष्ण स्वरुप ने बताया कि मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 6 रह गयी है.