ETV Bharat / state

Explosion in Kannauj: तेज धमाके के साथ आतिशबाज का मकान हुआ जमींजोद, आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त - मौसमपुर अल्हड़ में आतिशबाजी

कन्नौज में एक आतिशबाज के घर में तेज विस्फोट होने की वजह से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि पास पड़ोस के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/firozabad/nagla-beach-market-firing-of-firazabad-phoolchandra-seriously-injured/up20230526154654361361023
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/firozabad/nagla-beach-market-firing-of-firazabad-phoolchandra-seriously-injured/up20230526154654361361023
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:41 PM IST

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार को आतिशबाज (पटाखा बनाने वाला) अरशद के घर में तेज विस्फोट हो गया. इस विस्फोट पूरा मकान जमींदोज हो गया. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ला निवासी अशरद पटाखा बनाने का काम करते हैं. शुक्रवार की दोपहर अचानक उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. धमाके से अरशद व उसके भाई शराफत का मकान जमींदोज हो गया. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनी गई. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. मकान गिरते ही परिजन जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. भागने के दौरान नदीम का दो वर्षीय पुत्र शाहद गिरकर घायल हो गया.

मकान में विस्फोट होने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन फानन में आतिशबाजी को नष्ट कराया. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने बारूद समेत साक्ष्यों को एकत्र किया. मोहल्ले वालों ने बताया कि घर में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. साथ ही घर में बड़ी मात्रा में देशी बम भी रखे गए थे. पुलिस को जमींदोज मकान में भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक सामग्री मिली.

जानकारी के अनुसार आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस अरशद के नाम पर है. अरसद को मौसमपुर अल्हड़ में आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस मिला था. लेकिन अरशद व उसके अन्य परिजन जेरकिला मोहल्ला स्थित अपने घर में ही आतिशबाजी बनाते हैं. आतिशबाज अरशद के भाई नदीम ने बताया कि उसके भाई की पत्नी शबीना घर के अंदर खाना बना रही थी. तभी अचानक घर में आग लग गई. आग लगते ही परिजन घर से बाहर भागने लगे. उसकी पत्नी अपने बेटे शाहद को लेकर भागी. भागने के दौरान बेटा गिरकर घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घर में सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है.


आतिशबाज अरशद के पड़ोस के रहने वाले जीशान ने बताया कि उसके परिजन घर में मौजूद थे. इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ. इस तेज धमाके से उसके मकान की रेलिंग व दीवार गिरने लगी. जीशान ने बताया कि घटना के वक्त कमरे के अंदर बच्चे नमाज अता कर रहे थे. लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं, पड़ोसी लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने बताया कि अरशद के घर आतिशबाजी बनाने का काम होता है. दोपहर के समय वह छत के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे. तभी अचानक तेज धमाका की आवाज सुनाई दी. इस धमाके से उनके कमरे की दीवार टूटकर गिर गई. साथ ही घर की टीन शेड भी उखड़ गई. उन्होंने बताया कि दीवार की ईंट उनके ऊपर गिरी तो वह जान बचाने के लिए कमरे से बाहर भाग खड़े हुए. इसके अलावा धमाके में कल्लू समेत कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के एक घर में विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. जिस घर में विस्फोट हुआ है. उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह विस्फोट घरेलू सिलेंडर की वजह से हुआ है. साथ ही घर में पटाखे बनाए जाने की सूचना मिली है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- दुकान का सामान लगाने को लेकर की फायरिंग, एक दुकानदार और राहगीर को लगी गोली

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार को आतिशबाज (पटाखा बनाने वाला) अरशद के घर में तेज विस्फोट हो गया. इस विस्फोट पूरा मकान जमींदोज हो गया. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ला निवासी अशरद पटाखा बनाने का काम करते हैं. शुक्रवार की दोपहर अचानक उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. धमाके से अरशद व उसके भाई शराफत का मकान जमींदोज हो गया. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनी गई. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. मकान गिरते ही परिजन जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. भागने के दौरान नदीम का दो वर्षीय पुत्र शाहद गिरकर घायल हो गया.

मकान में विस्फोट होने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन फानन में आतिशबाजी को नष्ट कराया. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने बारूद समेत साक्ष्यों को एकत्र किया. मोहल्ले वालों ने बताया कि घर में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. साथ ही घर में बड़ी मात्रा में देशी बम भी रखे गए थे. पुलिस को जमींदोज मकान में भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक सामग्री मिली.

जानकारी के अनुसार आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस अरशद के नाम पर है. अरसद को मौसमपुर अल्हड़ में आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस मिला था. लेकिन अरशद व उसके अन्य परिजन जेरकिला मोहल्ला स्थित अपने घर में ही आतिशबाजी बनाते हैं. आतिशबाज अरशद के भाई नदीम ने बताया कि उसके भाई की पत्नी शबीना घर के अंदर खाना बना रही थी. तभी अचानक घर में आग लग गई. आग लगते ही परिजन घर से बाहर भागने लगे. उसकी पत्नी अपने बेटे शाहद को लेकर भागी. भागने के दौरान बेटा गिरकर घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घर में सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है.


आतिशबाज अरशद के पड़ोस के रहने वाले जीशान ने बताया कि उसके परिजन घर में मौजूद थे. इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ. इस तेज धमाके से उसके मकान की रेलिंग व दीवार गिरने लगी. जीशान ने बताया कि घटना के वक्त कमरे के अंदर बच्चे नमाज अता कर रहे थे. लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं, पड़ोसी लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने बताया कि अरशद के घर आतिशबाजी बनाने का काम होता है. दोपहर के समय वह छत के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे. तभी अचानक तेज धमाका की आवाज सुनाई दी. इस धमाके से उनके कमरे की दीवार टूटकर गिर गई. साथ ही घर की टीन शेड भी उखड़ गई. उन्होंने बताया कि दीवार की ईंट उनके ऊपर गिरी तो वह जान बचाने के लिए कमरे से बाहर भाग खड़े हुए. इसके अलावा धमाके में कल्लू समेत कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के एक घर में विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. जिस घर में विस्फोट हुआ है. उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह विस्फोट घरेलू सिलेंडर की वजह से हुआ है. साथ ही घर में पटाखे बनाए जाने की सूचना मिली है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- दुकान का सामान लगाने को लेकर की फायरिंग, एक दुकानदार और राहगीर को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.