ETV Bharat / state

चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, दो मासूम बच्चों समेत मां झुलसी - कन्नौज देहात की खबरें

कन्नौज के ढबहा गांव में चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. घटना में दो मासूम समेत मां आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई.

etv bharat
घर में आग लगी
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:31 PM IST

कन्नौज: जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ढबहा गांव में चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. घटना में दो मासूम बच्चों के साथ सो रही मां आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ ही घर में बंधी भैंस भी आग से झुलस गई. मामले की सूचना लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबित रविवार को इंदरगढ़ क्षेत्र के ढबहा गांव निवासी अंकित कुमार की पत्नी अनीता चूल्हे पर दोपहर का खाना बनाने के बाद अपने बच्चों के साथ सोने चली गई. इस दौरान चूल्हे की चिंगारी ने धीरे-धीरे आग का रूप लेते हुए झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया. देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धूंकर जलने लगी. आग की लपटों को उठता देख गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें- दोस्त को बचाने के प्रयास में काली नदी में डूबा युवक, जानें कैसे घटी घटना

आग की चपेट में आने से अनीता और उसके दो वर्षीय पुत्र समेत भैंस झुलस गई. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि खाना बनाने के बाद पत्नी और बच्चे सो रहे थे. तभी आग लगी और वह उसमे झुलस गए. साथ ही घर में रखी 20 हजार रुपए की नगदी भी जल गई है.

फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से अचानक आग लग गई. आग से एक महिला और उनके तीन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों का नाम लाल मोहम्मद की पत्नी गुड्डी देवी, आरिस, आदिल और यासमीन बताया जा रहा है.

वहीं, घटना की सूचना लगते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि पीड़ितों का कहना है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. माचिस जलाने के दौरान आग पकड़ ली. आग से करीब 50 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ढबहा गांव में चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. घटना में दो मासूम बच्चों के साथ सो रही मां आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ ही घर में बंधी भैंस भी आग से झुलस गई. मामले की सूचना लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबित रविवार को इंदरगढ़ क्षेत्र के ढबहा गांव निवासी अंकित कुमार की पत्नी अनीता चूल्हे पर दोपहर का खाना बनाने के बाद अपने बच्चों के साथ सोने चली गई. इस दौरान चूल्हे की चिंगारी ने धीरे-धीरे आग का रूप लेते हुए झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया. देखते ही देखते झोपड़ी धूं-धूंकर जलने लगी. आग की लपटों को उठता देख गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें- दोस्त को बचाने के प्रयास में काली नदी में डूबा युवक, जानें कैसे घटी घटना

आग की चपेट में आने से अनीता और उसके दो वर्षीय पुत्र समेत भैंस झुलस गई. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि खाना बनाने के बाद पत्नी और बच्चे सो रहे थे. तभी आग लगी और वह उसमे झुलस गए. साथ ही घर में रखी 20 हजार रुपए की नगदी भी जल गई है.

फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से अचानक आग लग गई. आग से एक महिला और उनके तीन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों का नाम लाल मोहम्मद की पत्नी गुड्डी देवी, आरिस, आदिल और यासमीन बताया जा रहा है.

वहीं, घटना की सूचना लगते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि पीड़ितों का कहना है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. माचिस जलाने के दौरान आग पकड़ ली. आग से करीब 50 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.