ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, सोलर प्लांट समेत 15 लाख का सामान जला

कन्नौज में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई. सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक सोलर प्लांट समेत करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 1:25 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलाकीपुरवा गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से गृहस्थी समेत घर में लगी आटा चक्की, स्पेलर व छत पर लगा सोलर प्लांट जलकर बर्बाद हो गया. आग की लपटों व धुआं का गुबार देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शोरगुल सुनकर परिजन भी जाग गए. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित के मुताबिक, आग से करीब 15 लाख से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलाकीपुरवा गांव निवासी अरविंद गुप्ता के मकान में ही आटा चक्की का कारखाना लगा है. रविवार तड़के सदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई. घटना के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. आग की लपटों व धुआं का गुबार उठता देख ग्रामीणों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर अरविंद गुप्ता व उनका परिवार जाग गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. साथ ही उन्होंने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, आग पर काबू नहीं पा सके.

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग

इसे भी पढ़े-घर में आग लगने से रिटायर्ड आईपीएस की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना सरायमीरा चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरायमीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग का विकराल रूप देखकर पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक अरविंद गुप्ता के घर की गृहस्थी, बाइक, आटा चक्की, स्पेलर और छत पर लगा सोलर प्लांट जलकर बर्बाद हो गया. पीड़ित के मुताबिक, आग लगने से करीब 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है. पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़े-हाथरस में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 4 लोग झुलसे

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलाकीपुरवा गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से गृहस्थी समेत घर में लगी आटा चक्की, स्पेलर व छत पर लगा सोलर प्लांट जलकर बर्बाद हो गया. आग की लपटों व धुआं का गुबार देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. शोरगुल सुनकर परिजन भी जाग गए. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित के मुताबिक, आग से करीब 15 लाख से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के बुलाकीपुरवा गांव निवासी अरविंद गुप्ता के मकान में ही आटा चक्की का कारखाना लगा है. रविवार तड़के सदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई. घटना के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे. आग की लपटों व धुआं का गुबार उठता देख ग्रामीणों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर अरविंद गुप्ता व उनका परिवार जाग गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला. साथ ही उन्होंने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, आग पर काबू नहीं पा सके.

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग

इसे भी पढ़े-घर में आग लगने से रिटायर्ड आईपीएस की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना सरायमीरा चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरायमीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग का विकराल रूप देखकर पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक अरविंद गुप्ता के घर की गृहस्थी, बाइक, आटा चक्की, स्पेलर और छत पर लगा सोलर प्लांट जलकर बर्बाद हो गया. पीड़ित के मुताबिक, आग लगने से करीब 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है. पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़े-हाथरस में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 4 लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.