ETV Bharat / state

कन्नौज में गोली मारकर किसान की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार - murder cases in kannauj

कन्नौज से बड़ी घटना सामने आई है. जहां मक्का किसान की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.

किसान.
किसान.
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:12 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर-ठठिया रोड पर कुटिया चौराहा के पास सड़क पर सूख रही मक्का को भर रहे किसान को कुछ लोगों ने गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कानपुर जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि 2 साथी मौके से भागने में कामयाब रहे. आरोपी की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी देते परिजन.

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर गांव निवासी चंद्र किशोर उर्फ पप्पू कटियार (45) पुत्र रामकार ने मानपुर-ठठिया रोड स्थित कुटिया चौराहा के पास सड़क पर मक्का सुखाने के लिए फैलाई थी. बुधवार की देर रात वह मक्का को बोरों में भरकर घर ले जाने की तैयारी कर रहा था. आरोप है कि काम करने के दौरान बेहटा गांव निवासी वाहिद अली, भूड़पुरवा गांव निवासी लल्लन उर्फ पप्पू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गोली मार दी. गोली गर्दन में लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

परिजनों के मुताबिक कानपुर जाते समय रास्ते में चंद किशोर ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे वाहिद अली को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. जबकि 2 अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पिटाई करने के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतक के भाई नरेंद्र कटियार ने बताया कि भाई को गोली लगने की सूचना मिली थी. गोली भाई की गर्दन में लगी थी. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया. उसके पास फोन आया तो बताया गया कि भाई की रास्ते में मौत हो गई.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गोली मारने की घटना सामने आई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है. घटना की असल वजह का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- कासगंज: खेत में पानी लगाकर घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर-ठठिया रोड पर कुटिया चौराहा के पास सड़क पर सूख रही मक्का को भर रहे किसान को कुछ लोगों ने गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कानपुर जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि 2 साथी मौके से भागने में कामयाब रहे. आरोपी की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी देते परिजन.

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर गांव निवासी चंद्र किशोर उर्फ पप्पू कटियार (45) पुत्र रामकार ने मानपुर-ठठिया रोड स्थित कुटिया चौराहा के पास सड़क पर मक्का सुखाने के लिए फैलाई थी. बुधवार की देर रात वह मक्का को बोरों में भरकर घर ले जाने की तैयारी कर रहा था. आरोप है कि काम करने के दौरान बेहटा गांव निवासी वाहिद अली, भूड़पुरवा गांव निवासी लल्लन उर्फ पप्पू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गोली मार दी. गोली गर्दन में लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

परिजनों के मुताबिक कानपुर जाते समय रास्ते में चंद किशोर ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे वाहिद अली को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. जबकि 2 अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पिटाई करने के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मृतक के भाई नरेंद्र कटियार ने बताया कि भाई को गोली लगने की सूचना मिली थी. गोली भाई की गर्दन में लगी थी. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया. उसके पास फोन आया तो बताया गया कि भाई की रास्ते में मौत हो गई.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गोली मारने की घटना सामने आई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है. घटना की असल वजह का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- कासगंज: खेत में पानी लगाकर घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.