कन्नौज: जिले के तालग्राम कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गांव में चारा लेकर जा रहा किसान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर झुलस गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने जेई व लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाकर बिजली घर के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सदर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए.
शव को उपकेंद्र के बाहर रखकर किया हंगामा
तालग्राम थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव निवासी राघवेंद्र यादव (27 वर्ष) पुत्र अतर सिंह यादव बीते गुरुवार को खेत से मवेशियों के लिए हरा चारा लेने गया था. देर शाम चारा लेकर वापस घर लौटते समय गांव के ही शेर सिंह के खेत के पास जमीन से करीब पांच फीट पर लटक रहे 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन राघवेंद्र को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के जेई जितेंद्र और लाइनमैन देवराज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को उपकेंद्र के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- Menstrual Hygiene Day 2021: उन दिनों में हाइजीन का महिलाएं नहीं रख रही हैं ध्यान, तो हो जाएं सावधान
जेई और लाइनमैन पर लगाया ये आरोप
परिजनों का आरोप है कि गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार झूल रहे हैं. जमीन से सिर्फ पांच फीट ऊपर ही तार है. दुर्घटना की आशंका पर ग्रामीणों ने लाइन को काट दिया था. तार को ऊंचा किए जाने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने फोन पर और लिखित सूचना विभाग को दी. आरोप है कि लाइन को ठीक किए बगैर ही जेई जितेंद्र और लाइनमैन देवराज की मौजूदगी में लाइन को जोड़कर सप्लाई शुरू कर दी गई. परिजनों ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की है.
मामले को लेकर सीओ सीटी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का पता चलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. परिजनों को आश्वासन दिया गया. परिजनों के प्रर्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया. विद्युत अधिकारियों और पीड़ित परिजनों की वार्ता कराई गई है. वार्ता के बाद परिजन शांत हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.