कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के किशनपुर वंसत गांव में घरेलू विवाद के बाद किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को किसान का शव जंगल में एक पेड़ से लटकता मिला. किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद किसान घर से नाराज होकर चला गया था, जिसके बाद यह घटना हुई है.
बता दें कि मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के किशनपुर वसंत गांव का है. यहां के निवासी ओम प्रकाश का बेटा नेमसिंह(35) खेती करके परिवार का पेट पालता था. घरेलू विवाद से नाराज होकर नेमसिंह मंगलवार की देर रात घर से निकल गया था. बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर जंगल में नीम के पेड़ से लटकता हुआ उसका शव मिला. शव को फंदे से लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- घर की कलह से परेशान अध्यापक ने यमुना नदी में कूदकर दी जान
बताया जा रहा है नेमसिंह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. साल 2019 में पूजा के साथ उसकी शादी हुई थी. उसका डेढ़ साल का बेटा है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप