कन्नौजः कोविड-19 महामारी के कारण बाधित की गई स्वास्थ्य सेवाओं को सरकार अब धीरे-धीरे पुनः शुरू कर रही है. आवश्यक सेवाओं के बाद अब परिवार नियोजन सेवाओं को भी बहाल करने का फरमान जारी कर दिया गया है, फिलहाल महिला और पुरुष नसबंदी पर रोक रहेगी. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के स्वरूप ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक का प्रयोग आवश्यक है.
फिर मिलेगा परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सम्मान सिंह ने बताया कि तिमाही गर्भनिरोधक अंतरा से जुड़ी जानकारी अब कोई भी फोन पर प्राप्त कर सकता है. महिलाओं की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री नंबर 1800-1033- 044 जारी किया गया है. इस पर महिलाएं फोन कर इससे जुड़ी हर समस्या का समाधान पा सकती हैं खास बात यह है कि फोन करने वाली महिलाओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
इनमें नहीं की जाएगी सेवा
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देशानुसार उन ब्लाकों और शहरी क्षेत्रों में जहां कोविड-19 के केस रिपोर्टेड हैं. वहां पहले से कार्य कर रही फ्रंटलाइन वर्कर्स सिर्फ गर्भनिरोधक गोलियों और कंडोम का वितरण सुनिश्चित कराएंगी. अन्य क्षेत्रों में परिवार नियोजन संबधित नसबंदी छोड़कर अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. जिन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट हैं, वहां ड्यूटी करने वाले या निवास करने वालों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की ड्यूटी नहीं दी जाएगी.