कन्नौजः कोरोना का भय इस कदर लोगों में है कि परिजन भी अपने मरीज के साथ रहना नहीं चाहते. ऐसा ही मामला जिले के मेडिकल कॉलेज से आया है. दुर्घटना का शिकार होकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा एक अधेड़ जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद उसका इलाज करा रहे परिजन उसे मेडिकल कॉलेज में लावरिस हालत में छोड़कर लापता हो गए. इसपर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया.
एक्सीडेंट के बाद पहुंचा था अस्पताल
दरअसल तीन दिन पहले सड़क हादसे में ठठिया थाना क्षेत्र के आनन्दीपुर्वा गांव का एक 42 वर्षीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे एम्बुलेंस के जरिए परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए थे. यहां इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार चल रहा था. हादसे में उसका पैर टूट जाने के कारण चिकित्सकों ने उसे ऑपरेशन किए जाने की सलाह दी थी. इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उसकी कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
मरीज को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती
रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलते ही उसकी तीमारदारी में लगे परिजन उसे इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर चले गए. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि परिजनों के न होने के कारण उसे मेडिकल स्टॉफ ने ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. मेडिकल स्टॉफ ही इस ग्रामीण की नित्यक्रिया भी करा रहा है. सोमवार को उसके ऑपरेशन पर विचार होगा.
सीएमएस के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में 26 पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. इनमें दो मासूम भी हैं. जिनकी उम्र एक-एक साल है. दो मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है. अभी वेंटीलेटर की जरूरत किसी मरीज को नहीं पड़ी है.