कन्नौज: जनपद में आपदाओं से निपटने के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की शुरुआत की है. एडीएम गजेंद्र कुमार सिंह ने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का उद्घाटन किया. आपदा पीड़ित व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1077 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह सेवा 24 घंटे जारी रहेगी.
एडीएम ने किया उद्घाटन
इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे एडीएम गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रथम तल पर जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि इस इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पर 24 घंटे कभी भी कोई भी व्यक्ति आपदा से संबंधित व अन्य शिकायतें दर्ज करा सकता है.
संबंधित विभाग करेगा निस्तारण
एडीएम गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज की गई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही निस्तारित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1077 व मोबाइल नंबर 9454465005 एवं दूरभाष नंबर 05694-235606 ये नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर जनपद का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.
संबन्धित विभागों से आई शिकायतों को संबंधित विभाग को भेज कर, निर्धारित वक्त में शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं. सेंटर में आपदा से निपटने के लिए हेलमेट, जूते आदि सेफ्टी उपकरण भी मौजूद हैं. जिनका उपयोग आपदा के समय में रेस्क्यू में किया जाएगा.