कन्नौज: यूपी पुलिस की कार्रवाई में 218 विदेशी 'कोरोना कैरियर' चिह्नित किए गए हैं. ये विदेशी अलग-अलग समय पर टूरिस्ट वीजा पर प्रदेश आए थे. इनमें से कुछ विदेशी तबलीगी जमात के मरकज में भी शामिल हुए थे. मरकज में शामिल होने वाले विदेशी 'कोरोना कैरियर' के पासपोर्ट जब्त कर पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है.
11 लोग पाए संदिग्ध
मरकज में शामिल होने वाले 11 लोग यूपी के कन्नौज जिले में मिले हैं. पुलिस ने उनको ठहराने वालों सहित 16 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए धारा 144 के उल्लंघन व 188 के तहत मामला भी दर्ज कर कार्रवाई की है. कन्नौज के एक मस्जिद में बगैर जानकारी दिए रह रहे 11 लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. सभी लोगों को क्वारंटाइन कर इनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे गए हैं.
खुफिया विभाग की सूचना पर एसडीएम सदर शैलेष कुमार और सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति को हाजीगंज की मक्का मस्जिद में शामली के 11 लोग मिले थे. यह सभी लोग 20 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह गए थे. 21 मार्च की सुबह कालिंदी ट्रेन से ये लोग कन्नौज आ आए थे.
जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण यह वापस नहीं जा पाए. रात में जिला अस्पताल की टीम ने इनका परीक्षण किया था. एसडीएम सदर ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को सौंप दी है. जिलाधिकारी इसे शासन को भेजेंगे.
सभी 11 लोगों को मक्का मस्जिद में क्वारंटीन करके रखा गया है. सभी 11 लोगों के सैंपल मेडिकल कॉलेज की टीम ने ले लिया है. इन्हें लखनऊ केजीएमयू भेजा जा रहा है.
-डॉ. कृष्ण स्वरूप, सीएमओ
16 लोगों को नोटिस जारी कर 188 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही धारा 144 के उल्लंघन के तहत भी कार्रवाई होगी.
-विनोद कुमार, एएसपी