ETV Bharat / state

शराब के नशे में अधेड़ ने कर दिया ये कांड...चली गई जान - Drunk man shot himself in rampur village

यूपी के कन्नौज में नशेड़ी व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ठठिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में परिवार में विवाद होने के बाद अधेड़ व्यक्ति ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

कन्नौज के रामपुर में नशेड़ी ने की आत्महत्या
कन्नौज के रामपुर में नशेड़ी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:25 PM IST

कन्नौजः जिले में एक व्यक्ति नशे में इतना डूबा कि खुद की ही जीवन लीला समाप्त कर ली. ठठिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार को अधेड़ व्यक्ति ने शराब के नशे में खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो शव को खून से लथपथ देख होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक के नशे की लत की वजह से घर में आए दिन विवाद होता रहता था.

जानकारी के अनुसार इटावा जनपद निवासी रंजीत सिंह (55) वर्तमान समय में ठठिया थाना क्षेत्र रामपुर गांव स्थित अपनी ससुराल में रहता था. रंजीत दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. लॉकडाउन लगने के बाद वह ससुराल में ही परिवार के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह नशे का आदी था. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था. गुरुवार को विवाद होने के बाद रंजीत ने जमकर शराब पी और खुद को कमरे में बंद कर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके कमरे में पहुंचे. कमरे में खून से लथपथ रंजीत का शव देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं की लाइन में घुसा बुजुर्ग...फिर देखिए क्या हुआ

ग्रामीणों ने आनन फानन में ठठिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को जुटाकर जांच के लिए लैब भेजा. बाद में पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कन्नौजः जिले में एक व्यक्ति नशे में इतना डूबा कि खुद की ही जीवन लीला समाप्त कर ली. ठठिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार को अधेड़ व्यक्ति ने शराब के नशे में खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो शव को खून से लथपथ देख होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक के नशे की लत की वजह से घर में आए दिन विवाद होता रहता था.

जानकारी के अनुसार इटावा जनपद निवासी रंजीत सिंह (55) वर्तमान समय में ठठिया थाना क्षेत्र रामपुर गांव स्थित अपनी ससुराल में रहता था. रंजीत दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. लॉकडाउन लगने के बाद वह ससुराल में ही परिवार के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह नशे का आदी था. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था. गुरुवार को विवाद होने के बाद रंजीत ने जमकर शराब पी और खुद को कमरे में बंद कर लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके कमरे में पहुंचे. कमरे में खून से लथपथ रंजीत का शव देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं की लाइन में घुसा बुजुर्ग...फिर देखिए क्या हुआ

ग्रामीणों ने आनन फानन में ठठिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को जुटाकर जांच के लिए लैब भेजा. बाद में पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.